बलरामपुर। विकास खंड के ग्राम पंचायत झींगों के एक प्राइवेट स्कूल में पिछले दिनों शिक्षक के द्वारा गणित के विषय मे सवाल हल नही कर पाने के कारण छात्र को क्लास के बच्चों से थप्पड़ मरवाने का मामला सामने आया था।घटना के बाद बालक के अभिभावक द्वारा राजपुर थाना सहित विकास खंड शिक्षा अधिकारी को लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग की थी।
इस मामले में जानकारी लगते ही चाइल्ड लाइन द्वारा संज्ञान लेते हुते 24 फरवरी को छात्र सहित उसके अभिभावकों का बयान भी दर्ज किया था।इस मामले में दिनांक 27/02/2023 को बालक विशाल प्रजापति उम्र 15 वर्ष को चाइल्ड लाइन बलरामपुर टीम मेंबर अविनाश केरकेट्टा के द्वारा CWC (बाल कल्याण समिति बलरामपुर ) में प्रस्तुत किया गया साथ ही साथ थाना राजपुर के द्वारा कार्यवाही न करने के संदर्भ में चाइल्ड लाइन बलरामपुर टीम मेंबर पवन कुमार रजक के द्वारा पुलिस अधिक्षक को तत्काल मामले में कार्यवाही करने हेतु ज्ञापन सौंपा है।
गौर तलब है कि बलरामपुर जिले के विकास खंड राजपुर के ग्राम झिंगो में संचालित निर्मला बालक पूर्व माध्यमिक शाला प्राइवेट स्कूल में कक्षा 8 वीं में अध्ययनरत छात्र को गणित का सवाल नहीं बताने पर शिक्षक पंकज ने स्कूल के लड़कियों से पिटवाने की मामला प्रकाश में आया था।इस मारपीट से छात्र के चेहरे और कान में चोटें लगी हैं।पीड़ित छात्र को राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के बाद अंबिकापुर रेफर कर दिया गया था।