बलरामपुर जिले के प्रभारी सचिव आईएएस मनोज कुमार पिंगुआ आज बलरामपुर जिले के दौरे पर पहुंचे। यहां पहुंचने के बाद उन्होंने लगातार धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण किया और प्रशासन की तैयारियों का जायजा लेते हुए किसानों से भी बात की। प्रभारी सचिव के साथ सरगुजा जिले के कई अधिकारी के साथ ही बलरामपुर जिले के कलेक्टर सहित पूरा जिला प्रशासन की टीम मौजूद थी।
प्रभारी सचिव आईएएस मनोज कुमार पिंगुआ ने सबसे पहले बरियों धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया इसके बाद उन्होंने क्षेत्र के सबसे बड़े धान खरीदी केंद्र राजपुर पहुंचे और वहां काफी समय बिताते हुए न सिर्फ किसानों द्वारा लाए गए धान की जांच मशीन से खुद करके देखी इसके साथ ही उन्होंने किसानों से बात भी की कि कहीं उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत तो नहीं है। प्रभारी सचिव ने धान खरीदी के मामले में किसानों को स्टार का दर्जा देते हुए कहा कि इस समय सरकार का फोकस सिर्फ किसान और धान ही है इसलिए इन्हें किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो इसके लिए प्रशासन हर मोर्चे पर तैनात है।
बलरामपुर जिला मध्य प्रदेश झारखंड और उत्तर प्रदेश में 3 राज्यों से सटा हुआ है ऐसे में बिचौलिए हर साल यहां पर सक्रिय हो जाते हैं प्रभारी सचिव ने कहा कि इस बार बिचौलियों को रोकने के लिए प्रशासन और पुलिस की टीम ने काफी मेहनत की है और उन्होंने इस मामले में मीडिया से भी मदद की अपील की है। प्रभारी सचिव ने कहा कि सभी को पता है कि छत्तीसगढ़ में बारदाने की किल्लत है। प्रशासन की टीम लगातार इन कोशिशों में जुटी हुई है कि किसान कम से कम बार दाने को लेकर धान बेचने से वंचित न रह जाएं।