राजपुर। बाल सुरक्षा सप्ताह दिवस एवं हमर बेटी हमर मान व अभिव्यक्ति एप्स जागरूकता अभियान कार्यक्रम के तहत थाना राजपुर क्षेत्र के आवासीय विद्यालय कस्तुरबा एवं पहाड़ी कोरवा विद्यालय में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील नायक के निर्देश व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुसमी रितेश चौधरी एवं थाना प्रमारी अखिलेश सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस कर्मचारियों ने आवासीय विद्यालय कस्तुरबा एवं पहाड़ी कोरवा विद्यालय में जाकर आवासीय विद्यालय के बच्चों,अधीक्षिका एवं कार्यकर्ताओं के साथ जगरूकता रैली निकाला गया।
रैली पश्चात बच्चों की जिज्ञासा पर उन्हें राजपुर थाना भवन का भ्रमण कर कार्यों के बारे में बताया एवं दिखाया गया जिसे देख कर छात्राएं बहुत खुश हुई। कार्यक्रम पश्चात बच्चो को मिठाई खिलाकर बाल दिवस की बधाई दिया गया एवं थाना प्रभारी द्वारा बच्चो से भेंट कर बच्चों को कानून की जानकारी, यातायात, नशा सायबर ठगी एटीएम फ्राड लोन के नाम पर ठगी गुडटच बेडटच सहित अन्य कानूनो के बारे में जानकारी दिया।
कार्यक्रम में थाना प्रभारी अखिलेश सिंह, सउनि नीलमणी कुजूर प्रधान आरक्षक श्याम लाल भगत, दीपचंद सिंह, आरक्षक नरेन्द्र कश्यप, बालेश एक्का लखेश्वर प्रकाश महिला आरक्षक अनुपमा कपूर उपस्थित थे।