स्वामी आत्मानन्द शासकीय उत्कृष्ट (अंग्रेजी माध्यम) विद्यालय रामानुजगंज
स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय रामानुजगंज में शिक्षकों की समय पर अनुपस्थिति पर परिजनों के द्वारा आपत्ति व्यक्त की गई वही क्षेत्रीय समाचार पत्रिका में इसकी खबर छपने के बाद शाला प्रबंधन ने तत्काल शिक्षकों के साथ में बैठक रखी और इसके विस्तृत जानकारी ली है विषय इस संस्था के सम्बंध में प्रकाशित खबर के परिपेक्ष्य में वस्तुस्थिति से अवगत कराए जाने के संबंध में प्रबंधक ने पत्र जारी किया है। “स्वामी आत्मानन्द शासकीय उत्कृष्ट (अंग्रेजी माध्यम) उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामानुजगंज के प्रथम पाली में दिनांक 20.09.2021 को प्राथमिक शिक्षकों को विद्यालय नहीं पहुंचे, जिसके फलस्वरूप पालका द्वारा नाराजगी जाहिर की गयी है। अत: इस सम्बंध में निम्न तथ्य प्रस्तुत किये जा रहे हैं:
01. प्रश्नाधीन प्रायमरी खण्ड के स्टॉफ विलंब से विद्यालय पहुँचे है, संदेह नहीं है। सम्बंधित शिक्षकों/स्टॉफ से इस सम्बंध में जबाब तलब किया गया। उनके द्वारा विलंब का कारण दर्शाते हुए भविष्य में इस प्रकार की चूक नहीं होगी, विलंब के लिए क्षमा प्रार्थी है। इस बात से शाला प्रबंधन समिति को आश्वस्त किया गया
02. गौरतलब है कि इस विद्यालय में कक्ष एवं शिक्षकीय स्टॉफ की भारी कमी है। अतः इस संस्था को दो पालियों में समस्याओं को गौण कर सीमित साधनों से कक्षाओं को ऑफलाईन एवं ऑनलाईन संचालित कराई जा रही है, ताकि छात्रों की शैक्षणिक व्यवस्था प्रभावित न हो ।
03. इस संस्था में सेटअप के अनुसार कुल 16 पद रिक्त है, जिसमें मुख्य विषयों (भौतिक, रसायन, गणित आदि)
के शिक्षकों का अभाव है, फिर भी संस्था का संचालन समस्याओं से हटकर प्रयोगशाला सहायक, कम्प्यूटर
शिक्षक आदि के द्वारा शिक्षण कार्य किया जा रहा है।
04. शाला प्रबंधन समिति पालकों को इस बात से आश्वस्त करता है, कि उनके बच्चों के शिक्षा का स्तर सर्वथा मानक रहेगा, उनके बच्चों की सुरक्षा एवं शिक्षा के व्यवस्था हेतु शाला प्रबंधन समिति सदैव तत्पर है तथा शिक्षकों के रिक्त पदों को भरे जाने हेतु जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से प्रयास जारी हैं।