शराफत अंसारी कोरिया। सरगुजा आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने सुदूर वनांचल क्षेत्र भरतपुर विकासखण्ड के तीन दिवसीय अपने दौरे के दूसरे दिन शुक्रवार को 11 करोड़ 70 लाख के बहुप्रतीक्षित विकास कार्यों का भूमि पूजन व लोकार्पण किया। वहीं आजादी के बाद नेउर नदी पर करोड़ों के पुल की सौगात देकर विधायक ने एक दर्जन से अधिक गाँवों में विकास का मार्ग प्रशस्त किया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विधायक कमरो ने जनकपुर में 17 लाख 52 हजार की लागत
से पुलिया निर्माण कार्य का पूजन-अर्चन कर विधिवत भूमि पूजन किया। इसी क्रम में ग्राम
पंचायत लाखनटोला में 8 लाख, ग्राम पंचायत रापा में 6 लाख, ग्राम पंचायत मैनपुर में 10 लाख 24 हजार एवं ग्राम पंचायत बेनीपुरा में 6 लाख की लागत से पुलिया निर्माण
कार्य का भूमि पूजन किया साथ ही 20 लाख की लागत से बने नवीन पंचायत भवन सह पीडीएस भवन का किया लोकार्पण। इसके अलावा ग्राम पंचायत भुमका स्थित नेउर नदी में 11 करोड़ की लागत से बनने वाले
पुल निर्माण कार्य का भूमि पूजन कर विधायक कमरो ने क्षेत्र में विकास को एक नया आयाम
दिया। उल्लेखनीय है कि आजादी के बाद नेउर नदी पर बहुप्रतीक्षित पुल का निर्माण होने से 1 दर्जन से अधिक गाँवों के दिन बहुरेंगे और इन गाँवों में विकास को तेजी से गति मिलेगी। जिले के दूरस्थ वनांचल क्षेत्र भुमका, जमुनिहा, रौक, सोनवाही, देवसिल, कटवार, सीतापुर,
बगरीडांड़, झापर,कुदरी, बड़गांवखुर्द, खोखनिया, मसर्रा आदि ऐसे गाँव हैं जो नेउर नदी पर पुल नहीं होने की वजह से वर्षों से यहां के ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इन गाँवों के पास से गुजरने वाली नेउर नदी बरसात के दिनों में पूरे उफान पर रहती है। ऐसे में गाँव का अन्य गाँवों से पूरी तरह संपर्क टूट जाता है। गाँव के ग्रामीणों को नदी में पानी कम होने का इंतजार करना पड़ता
है या फिर उनके सामने जान हथेली पर लेकर उफनती नदी को पार करने की विवशता होती है। यही नहीं हजारों की आबादी वाले इन गाँवों में वाहन से पहुंचने के लिए कोई अन्य रास्ता नहीं है। गाँव में अचानक बीमार पड़ने पर एंबुलेंस या डॉक्टरों की टीम तक समय पर नहीं
पहुंच पाती है। नेउर नदी पर पुल का निर्माण होने से एक दर्जन से अधिक गाँव के हजारों ग्रामीणो को नेउर की कैद से मुक्ति मिल जाएगी और लोग आसानी से वाहनों द्वारा आवागमन कर सकेंगे।
जनसंपर्क कर सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं
भरतपुर विकासखंड के प्रवास के दूसरे दिन विधायक गुलाब कमरो ग्राम पंचायत
गाजर पहुंचे और यहां जनसम्पर्क कर सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों एवं जन
कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराते हुए उपलब्धियों की जानकारी दी। जनसंपर्क के दौरान ग्रामीणों के द्वारा समस्याओं से अवगत कराए जाने पर जहां उनकी समस्याओं का समाधान किया वहीं जरूरतमंद हितग्राहियों
को उनकी मांग पर इलाज व शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता राशि के चेक भी वितरित किए। इस दौरान भरतपुर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रविप्रताप सिंह, विधायक प्रतिनिधि
अंकुर सिंह, अवधेश सिंह, विनीत सिंह, देवेंद्र पांडेय, संजीव गुप्ता, सरपंच रामनारायण बैगा
एवं देवलाल बैगा सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
राईस मिल पाकर खिले हितग्राहियों के चेहरे
जनकपुर में विधायक द्वारा 25 बैगा जनजाति कृषक हितग्राहियों को मल्टीपरपज मिनी राईस मिल का वितरण किया गया। राईस मिल मिलने से हितग्राहियों के चेहरों पर रौनक
देखी गई। विधायक ने कहा कि इससे जहां जरूरतमंद हितग्राहियों के रोजगार का मार्ग प्रशस्त होगा वहीं उनमें आत्मनिर्भरता भी आएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश की संवेदनशील सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क,बिजली, पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं को समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक पहुंचाने के साथ लोगों को आत्मनिर्भर बनाने रोजगार के साथ उन्हें स्वरोजगार भी उपलब्ध करा रही है।