बलरामपुर जिले के नगर रामानुजगंज में चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है चोरों ने एक ही रात में पाँच कार का साइलेंसर ले उड़े बताया जा रहा है कि एक साइलेंसर की कीमत 80000 से ₹100000 के करीब है घटना से नगर में एक दहशत का माहौल बना हुआ है पुलिस की माने तो नगर का हृदय स्थल एवं घनी आबादी वाला क्षेत्र वार्ड क्रमांक 11 जहां देर रात तक चहल-पहल बनी रहती है जो सब्जी बाजार के समीप राजेश केसरी सत प्रकाश केसरी के वाहन से साइलेंसर की चोरी हुई है वहीं वार्ड क्रमांक 9 गांधी चौक के समीप खड़ी विनोद केसरी साइकिल दुकान की भी वाहन से पेंशन की चोरी हुई है अज्ञात चोरों के द्वारा विनोद गुप्ता दी को वाहन की भी साइलेंसर की चोरी की गई है एक ही रात में नगर रामानुजगंज चार साइलेंसर की चोरी अज्ञात चोरों के द्वारा की जा चुकी है वही रामानुजगंज थाने के आसपास के क्षेत्रों में लगातार चोरियों की घटना बढ़ गई है इससे क्षेत्र में जहां एक और दहशत है दूसरी और चोरों के हौसले बुलंद हैं
बलरामपुर जिले का सबसे बड़ा थाना रामानुजगंज कहा जाता है लेकिन कबाड़ में रखी वाहनों से कैसे रामानुजगंज थाने के लोग करेंगे पेट्रोलिंग, इतना बड़ा थाना होने के बावजूद भी एक भी अच्छे से चलने वाली पेट्रोलिंग गाड़ियां रामानुजगंज थाने को नहीं दी गई है एक गाड़ी दी भी गई है पुलिस विभाग के द्वारा रामानुजगंज थाने को वह भी कबाड़ में रखी हुई है गाड़ियां चोर की जब हजारों किलोमीटर आगे चल गया होगा तब पुलिस की गाड़ियां स्टार्ट होगी ऐसे गाड़ियों से आखिर इस तरीके की घटनाओं पर पुलिस नकेल कैसे लगा पाएगी और दूसरी ओर इस थाने में स्टाफ को की आमद तो बहुत है आधे से ज्यादा स्टॉप न्यायालय एवं अन्य जगह अपनी ड्यूटी कर रहे हैं तो ऐसे में सोचने वाली बात है कि ऐसी घटनाक्रमों में पुलिस नकेल कैसे लगा सकती है .………..?
बलरामपुर जिले का रामानुजगंज थाना सीमावर्ती राज्य झारखंड से लगता है यहां पर पुलिस विभाग के द्वारा अंतर राज्य सीमा पर पुलिस बल लगाए गए थे लेकिन किसी कारणो वहां पर सुरक्षाबलों को हटा दिया गया है सुरक्षा बल जब अंतर राज्य सीमा पर ड्यूटी कर रहे थे तो इस तरीके की गतिविधियों में कुछ कमी आई हुई थी लेकिन जब से सुरक्षा बल अंतर राज्य सीमाओं से हटाए गए हैं जोड़ी असामाजिक तत्वों के घटनाक्रम एवं मादक पदार्थों का आना जाना काफी तेज हो गया है ।