राजपुर।ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी के उपस्थिति में मध्य प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री पंडित रविशंकर शुक्ला व पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री विद्याचरण शुक्ल की जयंती मनाई गई।
इस अवसर पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी ने दोनों ही नेताओं के व्यक्तित्व कृतित्व को याद करते हुए कहा की मध्य प्रदेश के निर्माण में पंडित रविशंकर शुक्ल का बहुत योगदान था ठीक उसी तरह से छत्तीसगढ़ में भी विद्याचरण शुक्ल जी कद्दावर नेताओं में से थे जिन्होंने समूचे मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में जनमानस में अलग छाप छोड़ी। छत्तीसगढ़ में भी अपने कार्यों से न केवल पहचान बनाई अपितु जनता के बीच गहरी पैठ जमाई थी।ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष व जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सुनील सिंह ने कहा कि पंडित रविशंकर शुक्ला जी महान समाज सुधारक कुशल नेतृत्वकर्ता व स्वतंत्रता सेनानी थे,समूचे मध्य भारत के विकास के लिए वह भिलाई इस्पात संयंत्र की स्थापना के लिए पंडित रविशंकर शुक्ल के प्रयासों को सदैव याद किया जाएगा,वे मध्य प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री थे और उन्होंने मध्यप्रदेश के लिए अभूतपूर्व कार्य किया ठीक उसी तरह से उनके पुत्र केंद्रीय मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जो कि झीरम घाटी हमले में शहीद हुए पंडित विद्याचरण शुक्ल जी की भी आज जयंती है। उन्होंने छत्तीसगढ़ में अनेकों ऐसे कार्य अपने केंद्रीय मंत्रिमंडल में रहने के दौरान कराएं जिन्हें हमेशा याद किया जावेगा। सरगुजा संभाग में आकाशवाणी अंबिकापुर की स्थापना इन्हीं के कार्यकाल की देन है जिसके लिए सरगुजा की जनता उन्हें कभी भूल नहीं सकती है।
ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस के दोनों ही नेताओं को याद करते हुए कांग्रेसी नेताओं ने उनकी जयंती के अवसर पर पुष्पांजलि अर्पित किया।
इस अवसर पर सत्येंद्र पांडेय, महामंत्री जितेंद्र गुप्ता,राम बिहारी यादव,विजय मिंज, सुदामा राजवाड़े, राहुल भारती,रवि सोनी,मरियानूस सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।