शंकरगढ़। शंकरगढ़ के महानदी छठ घाट के किनारे शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा को लेकर ग्रामीणों ने शंकरगढ़ एसडीएम को नामजद लिखित शिकायत कर कार्रवाई करने की मांग की है।
शंकरगढ़ के ग्रामीणों का कहना है कि शंकरगढ़ महानदी छठ घाट के किनारे शासकीय भूमि जिसका खसरा नंबर 455/1 है जो कि रिकॉर्ड में शासकीय भूमि के नाम से दर्ज है।लॉकडाउन के दौरान शंकरगढ़ के कुछ लोगों द्वारा उक्त भूमि पर कब्जा कर अवैध रूप से मकान निर्माण कर लिया है एवं उक्त भूमि पर ही कई दुकाने खोलकर मुक्तिधाम एवं छठ घाट जाने वाले मार्ग पर गंदगी फैलाया जा रहा है जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि पूर्व में भी उक्त भूमि पर अवैध कब्जा हटाये जाने को लेकर ग्रामीणों द्वारा शंकरगढ़ तहसीलदार को लिखित आवेदन दिया गया था जिसके बाद नायाब तहसीलदार शंकरगढ़ द्वारा उक्त भूमि पर स्थगन आदेश जारी किया गया था,परंतु आज पर्यन्त तक कोई कार्यवाही नहीं किया गया। शंकरगढ़ के ग्राम वासियों ने एक ही परिवार के कमरुल हसन अकुज हसन जियाउल हसन तारा खातून नुरुल हसन बदरुल हसन महमूद हसन मोकी मुनिया शमशुल हसन अनिल पिता लल्लू एवं अन्य कई अतिक्रमणकर्ता के लोगों के विरुद्ध नामजद लिखित शिकायत अनुविभागीय अधिकारी शंकरगढ़ को किया है। शंकरगढ़ के ग्राम वासियों ने छठ पूजा को ध्यान में रखते हुए छठ पूजा से पूर्व उक्त भूमि पर अतिक्रमण हटाए जाने की मांग की है।