राजपुर। थाना क्षेत्र के ग्राम पहाड़ खडूआ में बीती रात चल रहे धर्मांतरण को लेकर रिपोर्ट दर्ज नहीं होने पर हिंदू एकता मंच द्वारा जमकर नारेबाजी करते हुए थाने के सामने एन एच 343 में चक्का जाम कर दिया। करीब 1 घंटे चले इस चक्का जाम के बाद पुलिस ने मामले में चार लोगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की जिसके बाद चक्का जाम समाप्त किया गया।
मामला बुधवार की रात की है जहां ग्राम पंचायत पहाड़ खडुआ निवासी सोहल साय पिता धीरा उराँव के घर मे चार लोग जिसमें पहाड़ खड़ूआ निवासी अनिल कुजूर पिता चंद्र प्रसाद,सरगवाँ निवासी सिबन बसील तिग्गा पिता घसिया तिग्गा,लोधी निवासी धर्म लाल तिर्की पिता कन्हाई तिर्की,सरिमा निवासी जीवित लाल तिग्गा पिता पलगुस तिग्गा घर वालों को शिक्षा,स्वास्थ्य और नौकरी में नाम पर झूठा आश्वासन देकर ईसाई धर्म मानने पर धर्म परिवर्तन का कार्य कराया जा रहा था।इस बात की जानकारी जब गाँव के लोगो को लगी तो ग्रामीणों ने रात को ही पुलिस को खबर की जिसके बाद पुलिस की सहायता से धर्म परिवर्तन करा रहे सभी चारों को थाने ले आई। रात में किसी के ऊपर एफआईआर दर्ज नही की गई जिसे लेकर गुरुवार सुबह से ही भारी संख्या में हिंदू एकता मँच के लोगो द्वारा थाने पहुँचकर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग करने लगे।
छावनी बनी पुलिस स्टेशन :-
धर्मान्तरण में मामले में हिन्दू एकता मंच एवं ईसाई समुदाय के बढ़ती भीड़ को देखते हुए किसी प्रकार के अप्रिय वारदात न हो इसके लिए आसपास के थानों से भारी संख्या में पुलिस बल बुलाई गई थी।पुलिस थाना सहित राजपुर में भारी संख्या में पुलिस की ड्यूटी लगाई गई थी।
घंटो रही चक्का जाम :-
राजपुर में धर्मांतरण के मामले को लेकर हिंदू एकता मंच और ईसाई समाज के लोग सैकड़ों की संख्या में सुबह से राजपुर थाने में जमे रहे। ईसाई समाज के लोगों का कहना था कि उनके लोगों के ऊपर गलत आरोप लगाकर फसाया जा रहा है वहीं हिंदू एकता मंच के लोगों का आरोप था कि पुलिस प्रशासन के द्वारा एफ आई आर दर्ज करने में जांच का हवाला देकर टालमटोल किया जा रहा है। थाना परिसर में लोगों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए कुसमी एसडीओपी रितेश चौधरी के द्वारा परिसर से भीड़ खाली करा दिया गया।जिसके बाद दोनों पक्ष महामाया मंदिर परिसर में आमने-सामने होकर आपस में ही भिड़ गए और जम कर लात घुसे भी चले।माहौल बिगड़ते हुए देख कुसमी एसडीओपी रितेश चौधरी ने दोनों पक्षों को बुलाकर समझाइश देने का प्रयास किया लेकिन मामला सुलझ नही पाया। एसडीओपी के द्वारा जांच के बाद एफ आई आर करने की बात पर हिंदू एकता मंच के लोगों को रास नहीं आई जिसके बाद पुलिस प्रशासन का विरोध करते हुए राजपुर थाने से बाहर निकलकर मुख्य मार्ग 343 पर 1 घंटे तक चक्का जाम करते हुए एसडीओपी रितेश चौधरी व पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी और प्रदर्शन किया गया जिससे मुख्य मार्ग पर वाहनो की लंबी कतार लग गई, इस प्रदर्शन के बाद प्रशासन दबाव में आई और हिंदू एकता मंच के द्वारा की गई शिकायत पर चार आरोपियों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की गई।
विरोध प्रदर्शन में ये रहे शामिल :-
विरोध प्रदर्शन के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश जयसवाल राम किशुन सिंह राम लखन पैकरा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष कमला प्रसाद सिंह व्यापार प्रकोष्ठ जिला संयोजक प्रवीण अग्रवाल भाजपा जिला मंत्री संजय सिंह पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष शिवनाथ यादव जिला पंचायत सदस्य अंकुश सिंह नगर पंचायत उपाध्यक्ष जय गोपाल अग्रवाल अधिवक्ता उमेश झा प्रदीप जयसवाल अनुसूचित जनजाति मोर्चा के महामंत्री धरम सिंह दीपक मित्तल अनिल तिवारी राजेश अग्रवाल युवा मोर्चा जिला प्रशिक्षण प्रमुख गौरव उपाध्याय शासकीय स्वाध्याय योजना प्रमुख रत्नानंबर मिश्रा विवेक जयसवाल योगेश यादव राजेश यादव पंकज यादव राजा मिश्रा शुभम सोनी राघवेंद्र पांडे प्रकाश तिवारी महेश यादव आशीष सोनी प्रशांत सिंह राजपूत रोशन गुप्ता सत्येंद्र यादव व अन्य हिंदू समुदाय के लोग सैकड़ों की संख्या में उपस्थित थे।