राजपुर।दीपावली त्यौहार को देखते हुए नगर में प्रत्येक शनिवार को बंद होने वाले व्यपारिक प्रतिष्ठानों को खोलने के संबंध में व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक एवं भाजपा जिला मंत्री के नेतृत्व में अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौपा है।
व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक प्रवीण अग्रवाल एवं भाजपा जिला मंत्री संजय सिंह के नेतृत्व में दीपावली त्यौहार को देखते हुए प्रत्येक शनिवार को बंद होने वाली राजपुर की व्यापारिक प्रतिष्ठानों को खोलने के संबंध में कलेक्टर बलरामपुर के नाम अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजपुर एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजपुर को दीपावली तक शनिवार को सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों को खोलने की अनुमति हेतु ज्ञापन सौंपा गया। अनुविभागीय अधिकारी राजपुर से मोबाइल फोन पर ज्ञापन के संबंध में चर्चा किया गया जिसमें उन्होंने व्यापारियों के मांग का समर्थन करते हुए मांग को पूरा करने का आश्वासन दिया।गौर तलब है कि आगामी 04 नवंबर को दीपावली त्यौहार आने वाला है ऐसे में ग्रामीण खरीददारी के लिए शहरों पर निर्भर रहते है।शनिवार को दुकानें खुलने से ग्रामीणों को काफी सहूलियतें होगी। इस दौरान अनिल तिवारी जिला मीडिया सह प्रभारी, उदय यादव जिला मंत्री भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा, विनय भगत जिला मीडिया सह प्रभारी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ, राजेश यादव मंडल संयोजक राजपुर, रत्नांबर मिश्रा शासकीय स्वाध्याय जिला प्रमुख युवा मोर्चा बलरामपुर, गौरव उपाध्याय जिला प्रशिक्षण प्रमुख युवा मोर्चा तथा साथ में स्थानीय व्यापारी सत्येंद्र अग्रवाल, आशीष बंसल, पवन अग्रवाल, रूपेश गर्ग, धनंजय गुप्ता, मोहर साय, मिक्की पांडेय उपस्थित थे।