त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन में जिले में 3 बजे तक लगभग 66.34 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया
छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले में त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन संचालित हुई है जिसमें जिले में 9 पंच 02 सरपंच 02 जनपद सदस्य पद के निर्वाचन की गई है जिसमें निर्वाचन के समय लोगों में काफी उत्साह देखा गया वहीं पंचायत उप चुनाव के मतदान के दौरान पुरुष मतदाताओं के साथ ही महिला मतदाता भी बड़ी संख्या में मतदान करने पहुंची
बलरामपुर जिले में आज 63.62 प्रतिशत महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया वहीं जिले में 69.02 प्रतिशत पुरुषों ने मतदान किया. जिले में कुल 66.34 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.
कोरोना संक्रमण के मद्देनजर प्रसार को रोकने सभी मतदान केन्द्रों पर स्वास्थ्य विभाग कि टीम तैनात रही मतदान केंद्रों पर थर्मल के ग्रामीण क्षेत्रों के मतदाताओं ने जागरूकता का परिचय देते हुए मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग पालन करते हुए मतदान किया
22 जनवरी को परिणाम की होगी घोषणा (chhattisgarh panchayat election result)
बलरामपुर जिले में त्रि- स्तरीय पंचायत उप चुनाव में रिटर्निंग ऑफिसर विकासखंड मुख्यालय में पंच, सरपंच, एवं जनपद सदस्य के मामले में 22 जनवरी को उप चुनाव के परिणाम की आधिकारिक घोषणा करेंगे