त्रि-स्तरीय पंचायत उप निर्वाचन में 8 हजार 52 मतदाताओं ने किया मत का प्रयोग, 09 पंच, 02 सरपंच व 02 जनपद सदस्य के चुनाव हेतु हुआ मतदान
बलरामपुर त्रिस्तरीय पंचायत उपनिर्वाचन के अंतर्गत जिले में 13 पदों के लिए मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। जिले में 9 पंच, 02सरपंच तथा 02जनपद पंचायत सदस्य पद हेतु मतदाताओं ने मत डाले। मतदान प्रातः 7ः00 बजे से प्रारंभ होकर दोपहर 3ः00 बजे संपन्न हुआ। मतदान केन्द्रों में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई थी तथा मतदान शांतिपूर्ण ढ़ंग से हुआ। कुल 66.34 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया, जिसमें पुरुष मतदाता 69.02 तथा 63.62 प्रतिशत महिला मतदाता शामिल थे। वहीं संख्या की बात करें तो कुल 12 हजार 137 मतदाता थे जिसमें से 8 हजार 052 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उपनिर्वाचन के लिए जिले में कुल 40 मतदान केन्द्र बनाए गए थे तथा बैलेट पेपर के माध्यम से मत डाले गए।
पुलिस की सुरक्षा के साथ मतदान केन्द्रों में कोविड से सुरक्षा की भी व्यवस्था
त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदान केन्द्रों में पर्याप्त पुलिस बल तैनात कर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी। साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर कुन्दन कुमार ने कोविड से बचाव के लिए सेनेटाईजर की व्यवस्था करने के निर्देश दिये थे। निर्देशानुसा सभी मतदान केन्द्रों में सेनेटाईजर की व्यवस्था की गई थी तथा केन्द्रों में प्रवेश के पूर्व सुरक्षा बल द्वारा मतदाताओं के हाथ को सेनेटाईज कराया गया।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया मतदान केन्द्रों का निरीक्षण
स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढ़ंग से चुनाव संपन्न कराने के लिए अधिकारियों को दिये निर्देश
संयुक्त कलेक्टर सह उप जिला निर्वाचन अधिकारी आर.एन.पाण्डेय ने त्रि-स्तरीय पंचायत उप निर्वाचन के लिए बनाए गये मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढ़ंग से चुनाव संपन्न कराने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से चर्चा करते हुए भयमुक्त होकर मतदान करने को कहा।