बलरामपुर

दूरस्थ क्षेत्र ग्राम मझौली में जनसमस्या समाधान शिविर का आयोजन


बलरामपुर कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार के निर्देशानुसार आमलोगों के मांगों और समस्याओं के त्वरित निराकरण के उद्देश्य से 02 जून को विकासखण्ड वाड्रफनगर तहसील रघुनाथनगर के दूरस्थ क्षेत्र ग्राम मझौली के पंचायत भवन में जनसमस्या समाधान शिविर का आयोजन कर लोगों की समस्याओं का निराकरण किया गया।
इस शिविर में पंचायत, राजस्व, स्वास्थ्य, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, महिला बाल विकास, बिहान, खाद्य, कृषि, जल संसाधन एवं वन विभाग द्वारा स्टॉल लगाकर ग्रामीणों को शासन के जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही शिविर स्थल पर आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड कैम्प लगाकर लोगों को कार्ड का वितरण किया गया। शिविर में ग्रामीणों द्वारा राशन कार्ड के 09 तथा विभिन्न विभाग अंतर्गत 11 आवेदन तथा 09 लोगों का आधार कार्ड, 04 आयुष्मान कार्ड एवं 20 लोगों को निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा का वितरण किया गया। 60 किसानों को नीम एवं पेस्ट्री साइट्स और 26 पशुपालकों को दवा का वितरण किया गया।
इस शिविर में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री दीपक निकुंज, प्रभारी तहसीलदार श्री विष्णु गुप्ता सहित विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी तथा ग्राम तुंगवा, कर्री, कोगवार, बेबदी, हरदीबहरा सहित क्षेत्र के ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button