राजपुर। पुलिस ने बकरा चोरी के मामले में दो महिला आरोपियों को गिरफ्तार किया है तथा उसके पास से एक बकरा भी जब किया है और उनकी खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।
दोनो आरोपियों को पुलिस ने ग्राम सेवारी गिरफ्तार किया है इनमें एक का नाम गुड़िया उर्फ दिव्या गिरी जिसकी उम्र 30 साल है और वह ग्राम सेवारी के सरनापारा की रहने वाली है वहीँ दूसरे आरोपी महिला का नाम गंगोत्री उर्फ़ खुजी गिरी है और इसकी उम्र 28 साल है यह ग्राम पंचायत अलखडीहा की रहने वाली है।
इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि प्रार्थी विजय मिंज राजपुर थाना आकर इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराया की उसने अपने बकरा को रोड किनारे खेत मे रस्सी से बांध कर रखा था और वही से बकरा चोरी हो गया था। इसी दौरान जब उसकी खोज बिन की तो आप पता चला कि दो महिलाएं बकरा को बेचने के लिए ग्राम बुढाबग़ीचा समय लाल के पास लेकर पहुंची हुई थी।समयलाल ने उसे नहीं खरीदा वापस भेज दिया क्योकि उसे लगा कि कहीं चोरी का हो सकता है।मामले में रिपोर्ट के बाद पुलिस ने सबसे पहले बुढाबग़ीचा जाकर इसकी पतासाजी की तो समय लाल ने बताया कि दो महिलाएं बकरा बेचने आए थे उसने दोनों के फोटो भी खींच कर रखा था उसके आधार पर पुलिस ग्राम सेवारी पहुंचकर दोनों महिलाओं से पूछताछ की तो दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। मामले में पुलिस ने दोनों महिला आरोपियों के खिलाफ धारा 379,34 चोरी का अपराध पंजीबद्ध कर उनके खिलाफ कार्रवाई शुरु कर दी है।