बलरामपुर

बलरामपुर जिले में किसान ने किया खरीदी केंद्र का शुभारंभ फीता काटकर जिले मैं खरीद विपणन वर्ष 21 -22 के लिए 42 धान उपार्जन केंद्रों के माध्यम से किसानों से धान खरीदी की जाएगी

बलरामपुर जिले मैं खरीफ विपणन वर्ष 21 -22 के लिए 42 धान उपार्जन केंद्रों के माध्यम से किसानों से धान  छत्तीसगढ़ शासन के मनसा अनुरूप खरीदी प्रारंभ हो गया है किसानों का स्वागत माला पहनाकर एवं रिबन कटवा कर किया गया

पूरे प्रदेश सहित बलरामपुर जिले में भी आज से खरीफ विपणन वर्ष 21 22 के लिए समर्थन मूल्य पर 42 धान उपार्जन केंद्र  के माध्यम से जिले के 43 हजार किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी प्रारंभ हो गयी है। कल धान बेचने के लिए टोकन कटाने वाले किसान आज सुबह से ही समितियों में धान लेकर बेचने पहुंच रहे हैं। इसी के तहत बलरामपुर जिले के रामानुजगंज धान खरीदी केंद्र पर समिति उपाध्यक्ष अरविंद दुबे कॉपरेटिव बैंक मैनेजर एसआर भगत मंडी सचिव वीरेंद्र ठाकुर, रतु सिंह सूर्यवंशी एवं जनप्रतिनिधि और अधिकारी कर्मचारियों ने टोकन प्राप्त किसान को माला पहनाकर फीता कटवा कर धान खरीदी केंद्र की शुभारंभ की गई वही

विधिवत समिति उपाध्यक्ष कृषि मंडी सचिव कॉपरेटिव बैंक मैनेजर जनपद के अधिकारियों के द्वारा किसान के द्वारा लाए गए धान समिति के अंदर विधिवत तराजू की पूजा अर्चना कर धान खरीदी केंद्र का शुभारंभ किया गया  समिति के उपाध्यक्ष अरविंद दुबे ने कहा कि  की छत्तीसगढ़ सरकार किसानों की सरकार है.छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने सुदूर वनांचल क्षेत्रो के किसानों की चिता कर विकास कार्यो को प्राथमिकता के आधार पर कार्य कर रही  है

बलरामपुर कलेक्टर कुंदन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक बलरामपुर रामकृष्ण साहू ने धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया एवं किसानों से चर्चा की कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक बलरामपुर धन उपार्जन केंद्र में संधारित की जाने वाली 9 पंजी मुख्यता स्टॉक वरदाना पंजी का अवलोकन  किया तथा सभी पंजीयन को नियमित रूप से संधारित करने के निर्देश दिए उन्होंने कहा है कि बरदाना पंजी में नया, पुराना, किसान तथा राइस मिलर की पंजियों की जानकारी अलग-अलग का कॉलम मैं एंट्री करें ताकि वरदानो की उपलब्धता की जानकारी हो

उन्होंने छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा धान खरीदी केंद्र पर निर्धारित आवश्यक सेवाओं की बारीकी से जांच किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश समिति प्रबंधकों को दिया है वहीं किसानों से चर्चा कर उनकी बातें एवं उनकी समस्याओं को भी सुना

Related Articles

Back to top button