छत्तीसगढ़बलरामपुर

मनरेगा के मजदूरों की मजदुरी बढ़ाये जाने पर जिला पंचायत सदस्य ने मुख्यमंत्री को किया धन्यवाद ज्ञापित…

राजपुर। जिला पंचायत सदस्य प्रभात बेला मरकाम ने महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत प्रचलित मजदूरी दर को बढ़ोतरी होने पर छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
      दरसल जिला पंचायत सदस्य प्रभात बेला मरकाम ने छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को मनरेगा में काम करने वाले मजदूरों के दरों में बढ़ोतरी की मांग की थी। उन्होंने सौपे गए ज्ञापन में कहा है कि महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत 193/- रुपये की दर से मजदूरी दी जा रही है जो काफी कम है। उन्होंने कहा था कि छत्तीसगढ़ राज्य आदिवासी बहुल क्षेत्र है जिसका कुछ भाग नक्सल प्रभावित क्षेत्र है। राज्य में अनुसूचित जनजातियों के अतिरिक्त अनुसूचित जाति अन्य पिछड़ा वर्ग एवं सामान्य वर्ग के लोग बड़ी संख्या में निवास करते है। यह कि महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना का क्रियान्वयन छत्तीसगढ़ राज्य में भी किया जा रहा है। जिसमें आज केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा मनरेगा के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए राज्यवार प्रतिदिन मजदूरी की दर का राजपत्र में प्रकाशन कर दिया गया है। मनरेगा के तहत काम करने वाले अकुशल हस्त कर्मकारों हेतु छत्तीसगढ़ के लिए 204 रूपए प्रतिदिन की मजदूरी तय की गई है। यह नई दर 1 अप्रैल 2022 से प्रभावी होंगी। केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा चालू वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए 193 रूपए मजदूरी दर निर्धारित थी। आगामी वित्तीय वर्ष के लिए इसमें 11 रूपए की बढ़ोतरी की गई है। इसके लिए उन्होंने छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

Related Articles

Back to top button