Uncategorizedछत्तीसगढ़मनेन्द्रगढ़

मिशन 2023 को लेकर भाजपा में बैठकों का दौर जारी,खड़गवां मंडल में सैकड़ो युवक-युवतियों ने ली पार्टी की सदस्यता,दस पंचायतों के 267 युवाओं को अंगवस्त्र पहनाकर पार्टी में किया गया शामिल…

एमसीबी। मिशन 2023 को लेकर भाजपा में बैठकों का दौर जारी है. कोरिया जिले से अलग होकर बने नए जिले मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर यानी (एमसीबी) जिले को जहां बीती रात एक नया जिला अध्यक्ष मिला है। वहीं आज खड़गवां मंडल के दस पंचायतों के 267 युवाओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है. जिसे लेकर खड़गवां जनपद क्षेत्र के सामुदायिक भवन में नए जुड़े कार्यकर्ताओ के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी नये कार्यकर्ताओं को पूर्व विधायक श्यामबिहारी जायसवाल और दीपक पटेल व अन्य अतिथियों के द्वारा पार्टी अंगवस्त्र देकर स्वागत किया गया। जिसके बाद सभी नव प्रवेश कार्यकर्ताओ का ऑनलाइन पंजीयन भी कराया गया। कार्यक्रम के दौरान मनेन्द्रगढ़ के पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने नए शामिल हुए सभी नए कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज आप सभी युवाओं को भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने पर मैं आप सभी का स्वागत करता हूँ। आज देश का युवा तय कर रहा है कि उन्हें परिवारवाद से परे हटकर देश व प्रदेश का सही विकास करने वालो के साथ आगे बढ़ना है। आप सभी अभी युवा है अपने अपने क्षेत्र में आप सभी की जिम्मेदारी है कि अपने स्थानीयजनों को भाजपा की रीति नीति से अवगत कराते हुए, देश मे हो रहे बदलावों से उन्हें रूबरू करवाये।

वहीं भूतपूर्व विधायक दीपक पटेल ने कहा कि सभी युवाओं का हम स्वागत करते है आप सभी के ऊर्जा से हम नए आयाम तय करेंगे। क्योंकि भारतीय जनता पार्टी में एक छोटे से छोटा कार्यकर्ता भी बड़े पदों पर आसीन हो सकता है। यह और किसी पार्टी में संभव नही है आप सभी अभी युवा है आगे चलकर आप सभी के बीच से ही किसी न किसी को पार्टी की कमान संभालने का अवसर भविष्य में मिलेगा।

इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष रेणुका सिंह, जनपद अध्यक्ष सोनमती उर्रे, मंडल अध्यक्ष खड़गवां जनार्दन साहू, पूर्व भाजयुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह, जिला महामंत्री सुशील सिंह, अरूणोदय पांडे, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष राम प्रताप, राजेन्द्र दास, विजेंद्र देवांगन, अब्दुल हमीद खान, सतेंद्र त्रिपाठी, प्रमोद साहू, राम सिंह, विनोद मरावी, पप्पू महाकाल, सुस्मा, समसुन निशा, सुमन सेसर, अंकित शर्मा उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button