राजपुर। बलरामपुर एसपी रामकृष्ण साहू के निर्देश पर आज राजपुर थाना प्रभारी अखिलेश सिंह के नेतृत्व में मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
शनिवार को राजपुर पुलिस ने थाना के सामने मुख्य मार्ग पर एमवी एक्ट के तहत 33 दो पहिया चार पहिया व भारी वाहनों पर वाहनों पर कार्यवाही करते हुए ₹ 10800 का समन शुल्क वसूल किया गया। दरअसल मुख्य मार्ग में लगातार ओवरलोडिंग भारी वाहनों और रेत वाहनों का आना जाना लगा रहता है ऐसे में कोई कार्यवाही नहीं होने से लगातार ओवरलोडिंग परिवहन जारी था।आज राजपुर थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने थाना के ठीक सामने 11 बजे से लेकर 3 बजे तक सभी वाहनों को हेलमेट, तीन सवारी, इंश्योरेंस,आरसी बुक, चारपहिया वाहन पर सीट बेल्ट,बड़ी वाहनों पर ओवरलोडिंग, पर जांच की गई जिसमें 33 वाहनों पर कार्यवाही मरते हुए ₹ 10800 का समन शुल्क वसूल किया गया। थाना प्रभारी अखिलेश सिंह ने बताया कि आदेश आने पर आगे भी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान एएसआई शशि शेखर तिवारी, प्रभात सिंह, प्रधान आरक्षक पंकज पोर्ते, नरेंद्र कश्यप, विजय सिंह, एवं अन्य पुलिसकर्मी सक्रिय थे।