यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल ने शुरू की अभियान,आरटीई से वंचित गरीब परिवार के बच्चों को दिया जायेग स्कूल में निःशुल्क शिक्षा,जनप्रतिनिधियों-पत्रकारों का किया गया सम्मान
कोरिया। जिले के मनेन्द्रगढ़ स्थित यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल में जनप्रतिनिधियों एवं पत्रकारों का सम्मान समारोह का आयोजन स्कूल प्रबंधक द्वारा आयोजित किया गया। इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य राजकुमार पांडेय ने कहा कि वर्तमान में शासन द्वारा आर.टी.ई. के तहत खरीब परिवार के बच्चों को प्राइवेट स्कूल में एडमिशन कराया जा रहा है मगर कुछ ऐसे बच्चे हैं जिनका किसी कारण अच्छे स्कूल में एडमिशन नहीं हो पाता है और वह अच्छी शिक्षा से वंचित हो जाते हैं. जिसे देखते हुवे विद्यालय प्रबंधक ने ऐसे बच्चों को अपने विद्यालय में निशुल्क एडमिशन देकर शिक्षा देने का फैसला लिया है।
वहीं मुख्यतिथि के रूप में उपस्थित नगर पालिका उपाध्यक्ष कृष्णमुरारी तिवारी ने कहा कि विद्यालय परिवार द्वारा जो गरीब परिवार के बच्चों को निशुल्क एडमिशन दिया जा रहा है वह काफी सराहनीय है. इस पुनीत कार्य में हम लोगों से नियम अनुसार जो भी सहयोग हो पायेगा वह हम करेंगे।
इस मौके पर मुख्यतिथि के रूप में नगर पालिका परिषद मनेन्द्रगढ़ के उपाध्यक्ष कृष्णमुरारी तिवारी,पार्षद श्यामसुंदर पोद्दार,अनिल प्रजापति,सईद अंसारी,रूबी पासी,जफरुन निशा,पप्पू हुसैन,सरजू यादव,अभय बड़ा, अजय जायसवाल, मनोनीत पार्षद अनिल वर्मा,ज्योति मजूमदार, वरिष्ठ पत्रकार सतीस गुप्ता सहित अन्य जनप्रतिनिधि,पत्रकार एवं स्कूल के स्टाप मौजूद रहे