विधायक डॉ. विनय जायसवाल लगातार स्कूटी बाइक से कर रहे क्षेत्र का भ्रमण,आमजन से मुलाकात कर समस्याओं से अवगत होकर मौके पर ही कर रहे निराकरण,विधायक के अनोखे अंदाज से लोगों में दिख रहा उत्साह…
कोरिया। मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉक्टर विनय जायसवाल इन दिनों स्कूटी से क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं। उसी के तहत बुधवार को मनेंद्रगढ़ के वार्डो में लोगों के बीच जाकर समस्या सुन रहे हैं। जिससे आम लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. विधायक जायसवाल ने भी सबकी बातों को गंभीरता से सुनकर जल्द से जल्द निराकरण का आश्वासन दिया। वहीं विधायक को अपने बीच देखकर लोगों ने भी उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान लोगों ने कहा की पहले अपनी समस्याओं को लेकर विधायक के पास जाना पड़ता था और जरूरी नही की विधायक से उनकी मुलाकात हो जाये मगर वर्तमान विधायक खुद हम सब के बीच आकर समस्याओं को जान रहे है और उसके निराकरण की दिशा में प्रयास कर रहे है।
वार्ड भ्रमण के दौरान जनता की मांग पर वार्ड नंबर एक मंदिर के पास हुए रिपेयरिंग कार्य को फिर से करने,नाली बनवाने और खुली नालियों में स्लैब डलवाने, विद्युतीकरण कार्य करवाने के लिये मौके पर विद्युत विभाग के अधिकारी और कर्मचारी को बुलाकर निर्देशित किया साथ ही वार्ड से चनवारीडांड को जोड़ने वाले पुल का निर्माण जल्द से जल्द प्रारंभ किये जाने की बात कही इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष प्रभा पटेल के साथ वार्ड पार्षद,कर्मचारी अधिकारी भी बाइक पर सवार होकर वार्ड भ्रमण किये
आपको बता दें की विधायक डॉ. विनय जायसवाल का वार्ड दौरा इसलिये और महत्वपूर्ण हो जाता है की नगर पालिका क्षेत्र में जो कार्य विधायक निधि से कराये जा रहे हैं । उन कार्यों पर अमल हो रहा है या नहीं । अगर हो रहे तो कैसे हो रहे और यदि कार्य नहीं हो रहे तो क्यों नहीं हो रहे सभी की जानकारी लेने के लिये लगातार भ्रमण किया जा रहा है साथ ही नगर पालिका क्षेत्र में जो ठेकेदार कार्य नहीं कर रहे हैं । विधायक जायसवाल ने सीएमओ को निर्देश दिया कि तत्काल उन्हें नोटिस देकर कार्य चालू कराये अगर कोई आना कानी करे तो ऐसी स्थिति में तत्काल उन्हें ब्लैक लिस्ट किया जाये । टेंडर लेकर लेटलतीफी कर रहे हैं उन्हें नोटिस देकर जल्दी ही काम शुरू कराया जाये। इस दौरान विधायक जायसवाल के साथ नगर पालिका उपाध्यक्ष कृष्ण मुरारी तिवारी, वरिष्ठ कांग्रेसी राम अवतार अलगमकर, नगर पंचायत झगराखाण्ड के अध्यक्ष रजनीश पांडे, मनेन्द्रगढ़ तहसीलदार, मुख्य नगर पालिका अधिकारी ,पार्षद एल्डरमैनगण व कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित रहे ।