बलरामपुर सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व रामानुजगंज विधायक श्री बृहस्पत सिंह, कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार व पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने नगर पंचायत रामानुजगंज के रिंगरोड, छठ घाट, शासकीय महाविद्यालय परिसर का अवलोकन किया। रिंग रोड में रात के समय अधिक अंधेरा होने कारण आमजनों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, इसलिए रिंग रोड में स्ट्रीट लाईट की व्यवस्था करने की मांग की जा रही थी। विधायक व कलेक्टर ने रामानुजगंज के रिंग रोड में स्ट्रीट लाईट लगवाने की शीघ्र व्यवस्था करने के निर्देश नगर पंचायत के अधिकारी को दिये। विधायक व कलेक्टर ने नगर भ्रमण के दौरान शासकीय भूमि पर हो रहे अतिक्रमण के लिए जांच दल गठित कर सर्वे कार्य करने के निर्देश राजस्व विभाग के अधिकारियों को दिये। विधायक श्री बृहस्पत सिंह ने कहा कि शासकीय भूमि पर अवैध कब्जे पर रोक लगाई जाये तथा लम्बे समय से निवासरत मजदूर व गरीब तबके के काबिज लोगों के लिए अन्यत्र व्यवस्था की जाये। किन्तु अवैध रूप से शासकीय भूमि पर व्यवसायिक गतिविधि के संचालन पर कार्यवाही सुनिश्चित करें। नगरीय विकास के लिए इन भूमियों का उपयोग किया जायेगा, जिससे आमजनों को ही सुविधा मिलेगी। तत्पश्चात विधायक व कलेक्टर ने शासकीय महाविद्यालय के आसपास के अतिक्रमित भूमि पर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिये ताकि परिसर का और सुव्यस्थित किया जा सके। इसके बाद विधायक व कलेक्टर ने कन्हर नदी के तट पर छठ घाट के लिए भूमि अवलोकन करने पहुंचे। लोकआस्था के इस महावर्प में न केवल रामानुजगंज नगर पंचायत क्षेत्र के बल्कि आसपास के पंचायतों के लोग भी शामिल होते हैं, इसलिए लोगों की सुविधा के दृष्टिगत छठ घाट बनाना आवश्यक है। कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार ने छठ घाट का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ करने की बात कही। इस दौरान उन्होंने धन्वंतरी मेडिकल स्टोर को व्यवस्थित करने तथा लोगों को इसकी जानकारी देने व अधिक से अधिक लाभान्वित करने के निर्देश दिये।
Related Articles
मुख्यमंत्री ने बलरामपुर में राज्य के पहले शहीद पार्क का किया लोकार्पण,,,शहीद जवानों की प्रतिमाएँ की गई स्थापित,अब शहीदों को हर समय लोग रखेंगे याद…
January 15, 2023
आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत मेगा लीगल सर्विस कैम्प का किया गया आयोजन,,,मेगा लीगल सर्विस कैम्प में 42 हितग्राही शासन की योजनाओं से हुए लाभान्वित…
November 6, 2022
Check Also
Close
-
शांति समिति की बैठक सम्पन्न,,,दी गई समझाईस…August 18, 2021