राजपुर। ग्राम कुन्दीकला में दो दिवसीय गोडवाना समाज का सामाजिक बैठक आयोजित किया गया। कार्यक्रम में इस क्षेत्र के गोंड़ समाज के प्रमुख महिला पुरुष लगभग 25 ग्राम के लगभग 6000 सामाज प्रमुख उपस्थित थे। कार्यक्रम में समाज के रुढिप्रथा को समाप्त करने का संकल्प लिया गया एवं शिक्षा के बारे में जोर दिया गया। समाज के सभी घरों के बच्चों युवक युवतीयों को गुणवता शिक्षण के बारे में संकल्प लिया गया तथा सभी परिवारों के समृद्धि का उपाय बताया गया व गोत्र के बारे में विस्तार से बताते हुए ग्रामीणों को उनके सास्कृतिक कार्यक्रमों को वढावा दिया गया तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया एवं अन्त में परिवारगण व्यस्था के बारे मे विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम में बहादुर सिंह, गुमान सिंह, डॉ तुलसीदास मरकाम डिप्टी कलेक्टर राजेश मरकाम रामस्वरूप शांडिल्य कैलास पोया भोला सिंह, रामकरण, लालसाप, सागम, रामरतन बडकू मनराज मोहन, मुनीलाल, चनुराम मनिजर, जगदीश अमर सहित भारी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।
Related Articles
ऑपरेशन मुस्कान के तहत 24 घण्टे के भीतर पुलिस ने अपहृत बालिका को किया बरामद,,,आरोपी को भेजा जेल…
June 2, 2022
बालक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के अतिरिक्त कक्षों का हुआ
लोकार्पण,,,छात्रों को मिलेगी सुविधायें…
November 23, 2021
जितेंद्र सिंह बने बलरामपुर जनपद पंचायत के सरपंच संघ के अध्यक्ष
September 13, 2021
Check Also
Close