छत्तीसगढ़बलरामपुर

सरस्वती योजना के तहत कुंदी कला हाई स्कूल के 34 छात्राओं को मिला सायकल,,,

राजपुर। विकासखंड के ग्राम पंचायत कुंदीकला के हाई स्कूल में शासन की महत्वकांक्षी योजना सरस्वती साइकिल योजना के तहत स्कूली छात्राओं को जिला पंचायत सदस्य एवं प्रदेश कांग्रेस सचिव श्रीमती प्रभात बेला मरकाम के मुख्य अतिथि में साइकिल वितरण किया गया।


      छत्तीसगढ़ प्रदेश की स्कूली छात्राओं के लिए प्रारंभ की गई महत्वकांक्षी योजना सरस्वती साइकिल योजना के तहत ग्राम पंचायत कुंदी कला के हाई स्कूल में छात्राओं को साइकिल का वितरण किया गया।कार्यक्रम में उपस्थित बतौर मुख्य अतिथि श्रीमती प्रभात बेला मरकाम ने कहा कि छात्राएं अच्छे से पढ़ाई लिखाई करें व कलेक्टर एसपी जैसे बड़े पदों पर पहुंचे। आप लोगों की कोई भी समस्या हो उससे मुझे अवगत कराएं जिससे मैं आप लोगों की समस्याओं का निराकरण कर सकूं। मैं हर समय आपके साथ हूं और हर मदद करने के लिए तैयार हूं। पढ़ाई करने के लिए किसी भी प्रकार का कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। कार्यक्रम के दौरान हाई स्कूल के प्रिंसिपल ने बताया कि स्कूल के ऊपर से हाई वोल्टेज बिजली के तार गुजरा है उसे हटाने की जरूरत है एवं हाई स्कूल में वाटर कूलर की जरूरत है। स्कूल की समस्याओं से रूबरू होते हुए श्रीमती मरकाम ने उसे जल्द पूरा कराने का आश्वासन दिया।


      कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य व आदिवासी प्रदेश कांग्रेस सचिव श्रीमती प्रभात बेला मरकाम सरपंच घर भरन सिंह उपसरपंच प्रमोद प्रधान चंदर यादव राजधन यादव कमलाकांत पांडे कैलाश पोया भोला सिंह सहित हाई स्कूल के प्राचार्य श्री तिग्गा जी एवं शिक्षक शिक्षिकाएं तथा छात्र-छात्राएं व अन्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान 34 छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया।
  

Related Articles

Back to top button