कोरियाछत्तीसगढ़

सीएम भूपेश बघेल के मनेंद्रगढ़ आगमन पर होगा जोरदार स्वागत, दौरे को लेकर तैयारी जोरों पर, रायपुर से आने के बाद तैयारी में जुटे विधायक गुलाब कमरो, अधिकारीयों कर्मचारियों के साथ कार्यकर्ताओं की ली बैठक, दीपावली से पहले मनेन्द्रगढ़ में दीपावली जैसा होगा माहौल…

सीएम भूपेश बघेल के हाथों नवीन जिला “मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर” का उद्घाटन मनेन्द्रगढ़ के आईटीआई भवन में सितंबर माह के पहले सप्ताह में होना है. जिसकी तैयारी जोरों पर चल रही है। इसी को देखते हुवे विधायक गुलाब कमरो रायपुर से आते ही तैयारियों का जायजा लेने मनेन्द्रगढ़ स्थित आईटीआई भवन पहुंचे और कार्यो का जायजा लिया. साथ ही सभा स्थल,हैलीपैड का निरीक्षण की। निरीक्षण के दौरान विधायक गुलाब कमरो ने अधिकारियों कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिये. वहीं इस मौके को यादगार बनाने के लिए नवीन जिले में दीपाली से पहले दीपाली जैसा माहौल तैयार बनाने की तैयारी हो रही है.

कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ विधाक गुलाब कमरो

नए जिला मुख्यालय को दिवाली की तरह रोशन किया जाएगा। याने नए जिला मुख्यालय में दिवाली से पहले दिवाली मनाई जाएगी। साथ ही मनेन्द्रगढ़ में मुख्यमंत्री का रोड शो होगा। जिसकी रूपरेखा बनाई गई. इसके लिए विधायक ने अधिकारियों,कर्मचारियों के साथ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की बैठक ली। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आगमन पर एनएसयूआई , युवक कांग्रेस , आम नागरिक मंच , मुस्लिम समाज, जैन समाज, चेंम्बर ऑफ कामर्स, व्यापारी संगठन कैट , ब्लाक कांग्रेस , महिला कांग्रेस , हनुमान मित्र मंडली, राजीव मितान क्लब, सर्व समाज, बोहरा समाज और पत्रकार संगठन के लोगो द्वारा स्वागत किया जाएगा। वहीं मुख्यमंत्री को चेंम्बर ऑफ कॉमर्स के द्वारा लड्डुओं से तौला जाएगा ।

अधिकारियों,कर्मचारियों की बैठक लेते विधायक

भव्य तैयारी हेतु जनपद सभा कक्ष (अमृत सदन) में सरगुजा आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं विधायक गुलाब कमरो ने कार्ययोजना तहत अधिकारियों,सरपंच, सचिव,जनप्रतिनिधियो सहित समस्त विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दी इस अवसर पर मुख्य रूप से OSD पीएस ध्रुव,जिला पंचायत सभापति उषा सिंह,जनपद उपाध्यक्ष राजेश साहू,एसडीएम मनेन्द्रगढ़, भरतपुर, तहसीलदार मनेन्द्रगढ़, भरतपुर,सीईओ मनेन्द्रगढ़, भरतपुर,बीएमओ मनेंद्रगढ़,एसडीओ वन,रेंजर्स,राजस्व अमला,जनपद पंचायत,कृषि विभाग,महिला बाल विकास,नगरीय निकाय नई लेदरी,खोंगापानी रहे मौजूद

Related Articles

Back to top button