बलरामपुर। जिले के सबसे ऊंची चोटी गौरलाटा में दिनांक 20 जनवरी को वहां के पुजारी की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।बलरामपुर व चांदो थाना की पुलिस लगातार अज्ञात आरोपी की तलाश में जुटी थी बलरामपुर पुलिस ने मोबाइल सीडीआर की मदद से अज्ञात आरोपी तक पहुंचने में सफलता पाई है और आरोपी नवीन पन्ना पिता सोरो पन्ना 26 वर्ष निवासी मगाजी थाना चांदो को गिरफ्तार कर लिया है।
20 जनवरी को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा गौरलाटा चोटी के नीचे बने मंदिर के पुजारी रतिया भगत का पत्थर से कुचलकर हत्या कर दिया गया था। सूचना पर पहुँची पुलिस ने गौरलाटा मंदिर जाकर हत्या के मामला दर्ज कर लगातार आरोपी की पतासाजी की जा रही थी। आरोपी नपीन पन्ना पिता सोरो पन्ना का मोबाइल नम्बर के सी.डी.आर. के आधार पर पूछताछ की गयी जिसमे पता चला कि घटना दिनांक को आरोपी सुबह कंदरी निवासी शिवनाथ खैरवार एवं प्रदीप लकड़ा से हत्या में सहयोग करने बोला था किन्तु दोनों के द्वारा इंकार किया गया। आरोपी को कन्दरी (जवाखाड़) जाने के संबंध में पूछताक्ष करने पर झूठ बोला जा रहा था किन्तु मोबाइल के सी.डी.आर. के आधार पर कन्दरी (जवाखाड) आरोपी का जाना एवं दोस्तों से हत्या में सहयोग करने की बात कहना सही पाया गया। प्रारंभ में आरोपी के द्वारा बार-बार अपना ब्यान बदलते रहने से सी.डी.आर. टावर लोकेशन के आधार पर जब सख्ती से पूछताछ करने पर नपीन पन्ना के द्वारा बताया गया कि पाँच वर्ष पूर्व चोटी में इनके पिताजी ने कूस गाड़ दिया था जिसमें गांव वाले आपत्ति किये थे एवं हटाने बोले तथा कूस को उखाड़कर नीचे फेंक दिये थे। वर्तमान में मंदिर विकसित होने से मंदिर के नीचे का इनका जमीन नुकसान होने एवं वर्ष 2022 के अक्टूबर माह में मंदिर के समीप आरोपी के जमीन में बिना पूछे मृतक रतिया के द्वारा जगह-जगह झण्डा गाड़ देने तथा पूजा-पाठ, यज्ञ करने से आरोपी नाराज था। सुनसान पहाड़ी में रतिया को अकेले होना पाकर आरोपी ने मंदिर के समीप पत्थर से सिर को कुचलकर मंदिर के पुजारी की हत्या करना स्वीकार किया।पुलिस ने आरोपी को धारा 302,201 के तहत कार्यवाही की है।