1 करोड़64लाख की लगभग 16 क्विंटल गांजा के साथ चालक गिरफ्तार
बलरामपुर जिले के बसंतपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही।
छत्तीसगढ़ उत्तर प्रदेश की अंतर राज्य सीमा धनवार चेक पोस्ट पर बसंतपुर पुलिस के द्वारा आने जाने वाले वाहनों की सघन जांच की जा रही थी
इस दौरान रायपुर से उत्तर प्रदेश की ओर जा रही आईसर MH04 HD 9275 जांच की गई तो उसमें में लगभग 16 किंक्टल गांजा लोड था बसंतपुर थाना प्रभारी ने तत्काल अपने उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दी उच्च अधिकारियों के निर्देशन के बाद गांजे को जप्त कर आईसर चालक को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो उसने बताया कि गांजा रायपुर से उत्तर प्रदेश के जौनपुर चालक के द्वारा ले जाया जा रहा था।
सूचना के आधार पर तकरीबन 2:30 बजे परिवहन जांच चौकी धनवार के पास पुलिस के द्वारा की गई बड़ी करवाई। पुलिस अभी मुख्य सरगना की तलाश में लगी हुई है वही आपको बता दु गांजे की गंध बाहर ना आए इसके लिए चालक के द्वारा सड़े हुए पत्ता गोभी रखी गई थी जिस के आड़ में आरोपी के द्वारा आईसर ट्रक MH04 HD 9275 में लगभग16 किंक्टल के गांजा का परिवहन किया जा रहा था। जिसकी लागत मूल्य 1 करोड़64लाख लगभग में बेची जाती
आरोपी चालक ने रायपुर से गांजा लेकर उत्तर प्रदेश के जौनपुर ले जाना बताया।