15 से 18 वर्ष के लक्षित 46 हज़ार किशोरों को कल से लगेगा कोविड का टीका, पहले दो दिनों के लिए बनाए गए 30 सेशन साइट
बलरामपुर कलेक्टर कुन्दन कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार 15 से 18 वर्ष के किशोरों को आज से कोविड का टीका लगेगा। जिले में लगभग 46 हजार 725 किशोरों को टीका लगाया जाएगा। कलेक्टर कुंदन कुमार ने कहा कि टीकाकरण का विकासखंडवार लक्ष्य निर्धारित है तथा शत-प्रतिशत टीकाकरण किया जाना है।
कलेक्टर कुंदन कुमार ने अभिभावकों से भी अपील कर कहा कि वे भी बच्चों का मनोबल बढ़ाएं और बतायें कि टीका पूर्ण रूप से सुरक्षित है। साथ ही किशोरों से बिना डर-भय के टीका लगाने को कहा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बसंत सिंह ने बताया कि 15 से 18 वर्ष की आयु के युवाओं को को-वैक्सीन का डोज लगाया जाएगा, जिसके लिए हाई स्कूल व हायर सेकेण्डरी स्कूलों में विशेष टीकाकरण सत्र आयोजित किये जायेंगे। पहले दो दिनों के लिए 30 सेशन साइट बनाये जा रहे है फिर उसके बाद साइटों की संख्या बढ़ाई जाएगी। वर्तमान में जिले में 11 हज़ार को-वैक्सीन के डोज़ उपलब्ध है तथा कल शाम तक 20 हज़ार और डोज़ मिल जाएंगे। उन्होंने कहा कि विकासखंडवार वैक्सीन वितरण की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए जिला टीकाकरण अधिकारी को निर्देश दिए गए है।
कलेक्टर ने किशोरों से कहा-बिना डरें लगाएं टीका, अभिभावकों से की अपील-बच्चों का बढ़ाएं मनोबल, बढ़ाए- कियो की टीका पूरी तरह सुरक्षित है