6 माह से फरार चल रहे पूर्व नक्सली एव बंदूक की नोक पर लूट के आरोपी को पकड़ने में बलरामपुर पुलिस को मिली सफलता
बलरामपुरजिले के चलगली थाना अंतर्गत मानपुर गांव में हथियार की नोक पर लूट के मामले में शामिल पूर्व नक्सली एवं मुख्य फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को आरोपी के पास से एक नग देसी कट्टा एक जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल जप्त किया गया है।
दरअसल पूरा मामला जिले के चलगली थाना अंतर्गत मानपुर गांव का है जहां 12 जनवरी की दरमियानी रात हथियार की नोक पर लाखो रुपए लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। घटना के बाद से मुख्य आरोपी पूर्व नक्सली विष्णु गुप्ता फरार चल रहा था। वह इस मामले में पूर्व में 6 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने बताया कि पूर्व में यह नक्सली राजेंद्र खेरवार संगठनों में जुड़ कर सरपंच ठेकेदारों से लेवी वसूलना उनके लिए काम किया करता था। इसके खिलाफ जिले के कई थानों में पहले से मामले दर्ज है। तब से लेकर आज तक पुलिस लगातार आरोपी की तलाश कर रही थी। जहा पुलिस मुखबिर से सूचना मिली की आरोपी के द्वारा हथियारबंद नए दस्ते को संचालित कर निर्माण कार्य में लगे ठेकेदार सरपंच अन्य लोगों को धमकी देकर पैसे की मांग कर अपनी गतिविधियां संचालित कर रहा है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी धमनी गांव के आस पास है। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए त्रिकुंडा थाना क्षेत्र के धमनी गांव से आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई। जहां पुलिस को आरोपी के पास से देसी कट्टा के साथ एक नग जिंदा कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद हुआ है। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
बाइट –मोहित गर्ग पुलिस अधीक्षक बलरामपुर