बलरामपुर

60 बोरी धान लावारिस पड़ी मिली संयुक्त टीम को “आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत की गई कार्रवाई”

बलरामपुर जिले के रामानुजगंज पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम नगरा के कनहर नदी किनारे अवैध धान की परिवहन की जा रही है पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही अवैध धान परिवहन करने वाले धान को छोड़कर फरार हो गए थे कनहर नदी किनारे धान डंपिंग की गई थी जिसे एसडीएम ,खाद्य अधिकारी ,कृषि उपज मंडी ,पुलिस की संयुक्त टीम नगरा के कनहर नदी मौके पर पहुंचकर देखा तो धान की डंपिंग लावारिस पड़ी हुई है लोगों से पूछताछ की गई पुलिस और संयुक्तटीम को किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं मिलने पर 60 बोरी अवैध धान जो कनहर नदी के तट पर पड़ी हुई थी उसे
जप्त कर आवश्यक वस्तु अधिनियम एक्ट तहत कार्रवाई की की गई है ।

वही बलरामपुर जिले में कलेक्टर एवं एसपी के निर्देश पर अवैध धान परिवहन पर ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है इसके बावजूद भी बिचौलिए धान खरीदी केंद्र में धान खपाने के लिए सक्रिय नजर आ रहे हैं

Related Articles

Back to top button