छत्तीसगढ़बलरामपुर

तातापानी महोत्सव में मुख्यमंत्री ने किया एक हजार करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्याय व लोकार्पण…

बलरामपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को तातापानी महोत्सव के अवसर पर करीब एक हजार तीन करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण किया ।
         इसमे रामानुजगंज विधानसभा क्षेत्र में 284 विकास कार्यों का शिलान्यास तथा 446 विकास कार्यों का लोकार्पण,सामरी विधानसभा क्षेत्र में 777 विकास कार्यों का शिलान्यास तथा 16 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र में 46 विकास कार्यों का शिलान्यास व 138 विकास कार्यों का लोकार्पण शामिल है। इसके साथ ही भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान किये गये 20 घोषणाओं तथा 03 निर्देशों का शिलान्यास एवं सामरी विधानसभा क्षेत्र में विद्युत विभाग के दो घोषणाओ के कार्यों का लोकार्पण किया।
      इस अवसर पर स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम,संसदीय सचिव व सामरी विधायक चिन्तामणि महाराज, सरगुज़ा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व रामानुजगंज विधायक वृहस्पत सिंह,अपेक्स बैंक के संचालक अजय बंसल, कलेक्टर विजय दयाराम के, पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button