छत्तीसगढ़बलरामपुर

सामुदायिक पुलिसिंग के तहत बालीबाल प्रतियोगिता का समापन,,,कुसमी की टीम रही विजेता…

शंकरगढ़। सामुदायिक पुलिसिंग के तहत शंकरगढ़ थाना के डीपाडीह कला सहायता केन्द्र के तत्वावधान में तीन दिवसीय बालीबाल प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को किया गया।


     वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर डीपाडीह कला में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत वॉलीबॉल टूर्नामेंट का तीन दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। प्रतियोगिता में कुल 20 टीमो ने भाग लिया था।बालीबाल में इस कड़ी प्रतिस्पर्धा में सभी टीमो को हराते हुए कुसमी और भगवतपुर फाइनल मैच में पहुंचा। प्रतियोगिता में कुसमी की टीम ने भागवतपुर को हराते हुए जीत हासिल की।कार्यक्रम में विजेता टीम को शील्ड एवं ₹5000 नगद व उपविजेता टीम को ₹3000 नगद व शील्ड व दोनों टीमों के खिलाड़ियों को मेडल व टी-शर्ट दिया गया एवं टूर्नामेंट में भाग लिए हुए सभी टीम के सदस्यों को मेडल प्रदान किया गया।इसके अतिरिक्त टूर्नामेंट में सहयोग करने वाले व्यक्ति व लड़कों को भी सम्मानित किया गया। पुलिस सहायता केंद्र डीपाडीह कला थाना शंकरगढ़ के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि एवं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी रितेश चौधरी एसडीओपी व थाना प्रभारी कृष्णा पाटले शंकरगढ़ पुलिस सहायता केंद्र प्रभारी डीपाडीह कला के योगेंद्र जायसवाल प्रधान आरक्षक रामसेवक भगत व आरक्षक विपिन एक्का संजय कुजुर रघुवीर भगत भूलचू राम भगत डोलो भगत एवं मुख्य अतिथि के रूप में सत्यनारायण अग्रवाल व हीरालाल यादव एवं आसपास के सभी सरपंच पंचगण सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button