बलरामपुररामानुजगंज

तेज आंधी तुफान के साथ झमाझम बारिश, उखड़े दुकानों के छप्पर, पेड़ गिरने से मकान भी हुए क्षतिग्रस्त

रामानुजगंज में आज मंगलवार दोपहर में अचानक से मौसम का मिजाज बदल गया और तेज आंधी तुफान के साथ करीब एक घंटे तक झमाझम बारिश हुई रामानुजगंज के जगहों पर घरों और दुकानों के छप्पर उखड़ गए बिजली के तार और खंभे भी टूट गए जिससे बिजली व्यवस्था प्रभावित हुई है. हालांकि बारिश होने से लोगों को उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत मिल गई है. पिछले एक हफ्ते से पड़ रही तेज गर्मी के बाद आज बारिश होने से मौसम सुहावना हो गया है.

तेज आंधी तुफान के साथ जमकर हुई बारिश

आज मंगलवार दोपहर तेज आंधी तुफान और चमक-गरज के साथ करीब एक घंटे तक जमकर बारिश हुई है जून महीने के पहले सप्ताह में पड़ रही उमस भरी गर्मी के बाद आज झमाझम बारिश हुई. आंधी तूफान के चलते कुछ स्थानों पर पेड़ उखड़ कर सड़क पर ही गिर पड़े जिससे आवागमन भी प्रभावित हो रहा है.

मौसम हुआ सुहावना

रामानुजगंज में झमाझम बारिश से शाम को मौसम सुहावना हो गया है. धूप और उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक मौसम में उतार चढ़ाव होता रहेगा और इसके बाद मानसून का प्रवेश हो जाएगा.

न्यूनतम तापमान में गिरावट

रामानुजगंज सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में आज हुई झमाझम बारिश के कारण न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है. न्यूनतम तापमान 25-26 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है. आंधी तुफान के कारण बिजली सेवा भी प्रभावित हुई है.

Related Articles

Back to top button