छत्तीसगढ़बलरामपुररामानुजगंजवाड्रफनगर

मूलभूत सुविधाओं से वंचित ग्रामीण नेता चुनाव के बाद भूल जाते हैं वादे “अधिकारी कर्मचारियों ने नहीं ली अब तक सुध”

बलरामपुर जिले में आज भी कुछ इलाके ऐसे है जहाँ ग्रामीण नदी नालों का पानी पीने के लिए मजबूर है,,गांव में न तो बिजली है और नही सड़क,,स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में कई ग्रामीणों की मौत भी हो चुकी है ,,ग्रामीण शाशन प्रशासन पर उपेक्षा करने का आरोप भी लगा रहे है ,,,वही मामले में जिले के कलेक्टर ने गांव में मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने की बात कही लेकिन गांव की तस्वीरे शासन प्रशासन के विकास के दावों की पोल जरूर खोल रही है ।

“”इलाज के अभाव में ग्रामीणों की हो चुकी है मौत””

जी हा हम बात कर रहे है बलरामपुर जिले में गुरमुटी गांव के मढ़ना से लगे हुए धौरपुर गांव की जहाँ पर करीब 10 से 12 घरो की आबादी निवास करती है और यहाँ की जनसंख्या करीब 50 से 60 के आसपास है,,,आपको बता दे कि ये गांव नदी और जंगलों से घिरा हुआ गांव है यहाँ तक पहुचने के लिए मोरन और इरिया दो बड़ी नदियों को पार करना पड़ता है और दूसरी ओर 10 किलोमीटर का जंगली रास्ता तय करके सूरजपुर जिले के गोविंदपुर पहुचना पड़ता है,,और यही कारण है कि गांव तक एम्बुलेंस नही पहुचती है जिससे समय पर इलाज नही मिलने से ग्रामीणों की मौत भी हो चुकी है,,,

“नदी और नाले का पानी पीने के लिए मजबूर है ग्रामीण”

गांव में पेयजल के लिए मनरेगा से कुआ तो बना हुआ है लेकिन गहराई कम होने की वजह से कुएं में पानी नही है और ग्रामीण नदी का पानी पी रहे है ,,ग्रामीणों ने बताया कि बरसात में नदी में बाढ़ की स्थिति बन जाने के बाद गांव टापू में तब्दील हो जाता है ,,और फिर ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है इसके अलावा ग्रामीण अपना पीडीएस का राशन लेने भी नही जा पाते इसलिए उन्हें बरसात के समय दो या तीन माह का राशन इकट्ठा करके घर मे रखना पड़ता है ,,

     “”सौर ऊर्जा की बैटरी भी दे चुकी है जवाब””

गांव में बिजली की ब्यवस्था नही है प्रशासन ने वैकल्पिक तौर पर करीब पाँच वर्ष पहले सोलर लाइट की ब्यवस्था की थी लेकिन सोलर की बैटरी अब खराब हो चुकी है और क्रेडा विभाग इसकी मरम्मत भी नही करवा रहा है जिससे ग्रामीणों को अंधेरे में ही गुजर बसर करना पड़ता है ,,,

  ।    “”हाथियो ने तोड़ा है कई घरो को””

धौरपुर गांव रिर्जव फारेस्ट में बसा हुआ है और यहाँ हाथियो का उत्पात भी देखने को मिलता रहता है जिससे ग्रामीणों को हमेशा डर बना रहता है और आज भी गांव में कई ऐसे घर है जिन्हें हाथियो ने तोड़ दिया है,,,

                 “”नेता करते है झूठे वादे “”

ग्रामीणों के मुताबिक चुनाव के समय जनप्रतिनिधियों द्वारा गांव में आकर झूठे वादे किए जाते है लेकिन चुनाब बिट जाने के बाद गांव में दुबारा कोई झाँकने तक नही आता है ,,,वही मामले में जिले में कलेक्टर गांव में मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने का आस्वाशन देते नजर आ रहे है ।

रिमिजुएस एक्का कलेक्टर

क्रेडा से बिजली व्यवस्था करवाई गई थी और वह खराब हो गई है तो क्रेडा से पुनः उसे ठीक करवाया जाएगा

पेयजल के मामले में कलेक्टर ने कहा कि इसमें चेक करवा लेते हैं किस तरीके की व्यवस्था तत्कालिक रूप से करवाई जा सकती हैं

स्वास्थ्य के मामले में कलेक्टर ने कहा कि इस पारा मोहल्ला के अलावा एक और और गांव मोहल्ले की मेरे संज्ञान में लाई गई है जहां पर कम से कम 1 सप्ताह के अंदर स्वास्थ्य अमला जाए और लोगों की स्वास्थ्य की जांच करें ऐसी व्यवस्था बनाई जाएगी

Related Articles

Back to top button