छत्तीसगढ़बलरामपुर

आखिरकार नगर पंचायत को मिल ही गया कार्यवाहक अध्यक्ष, कार्यक्रम में शामिल हुए संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज,,,,

बलरामपुर।। जिले के नगर पंचायत राजपुर में अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव होने के बाद आज कार्यवाहक अध्यक्ष ने शपथ ग्रहण ले लिया है संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज की मौजूदगी में शपथ ग्रहण का कार्यक्रम आयोजित हुआ।


नगर पंचायत राजपुर में भाजपा समर्थित अध्यक्ष सहदेव लकड़ा के क्रियाकलापों के विरुद्ध भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों के पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव लगाया था और वोटिंग के दौरान अविश्वास प्रस्ताव पास भी हो गया था। पिछले लगभग 1 महीने से यहां पर अध्यक्ष का पद खाली था ऐसे में शासन ने कांग्रेस समर्थित पार्षद शिव प्रसाद को नया कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया है आज शिव प्रसाद सिंह ने शपथ ग्रहण किया।

शपथ ग्रहण लेने के बाद कार्यवाहक अध्यक्ष ने कहा की उनकी कोशिश होगी कि फिर से यहां पर अविश्वास की नौबत ना आए और सब लोग मिलकर काम करेंगे वही संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज और कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी ने एक ओर नगर पंचायत में कांग्रेस का अध्यक्ष बनने पर बधाई दी है उन्होंने कहा कि सब लोग मिलकर काम करेंगे और शहर का विकास हो यही प्राथमिकता होगी। कार्यक्रम के दौरान संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज, कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी, विधायक प्रतिनिधि राजीव गुप्ता, जिला जेल संदशरक मनोज अग्रवाल, कार्यवाहक नगर पंचायत अध्यक्ष शिवप्रसाद, नगर पंचायत उपाध्यक्ष जय गोपाल अग्रवाल, एल्डरमैन सुधीर अंबष्ट, पार्षद पूरन चंद जायसवाल, पार्षद गण के साथ-साथ दर्जनों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button