छत्तीसगढ़बलरामपुर

भाजपा रजवार समाज को
” अजजा में शामिल किया तो भाजपा को देंगे वोट, नहीं तो कांग्रेस का करेंगे प्रचार


आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र चुनावी सरगर्मी तेज होने लगी है l वही भाजपा द्वारा कई कई नये उम्मीदवारो को लांच करने के बाद पार्टी के अन्दर उथल पुथल मचा हुवा है l
ख़ासकर प्रतापपुर और भटगांव विधानसभा में तो माहौल बिलकुल ख़राब होते प्रतीत हो रहा है l


सूत्रों की माने तो प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा से नये उम्मीदवार के तौर पर सकुंतला पोर्ते को ज़ब से टिकट मिला है तब से वाड्रफनगर और प्रतापपुर क्षेत्र के लोगों में गले से निचे नहीं उतर रही है, वही पार्टी कार्यकर्त्ताओ में भी घमासान मचा हुवा है ज़ब ना लोग विद्रोह पर उतर जाए l तूफान पूर्व ख़ामोशी जैसा प्रतीत हो रहा है l

वही अगर बात भटगांव विधानसभा का करें तो पूरा रजवार समाज सकते में है l
आपको बता दें की विगत कुछ दिनों पूर्व पुरे संभाग के रजवार समाज का सयुक्त सभा का आयोजन किया गया था जिसमे समाज के अध्यक्ष सहित सभी छोटे बड़े कार्यकर्त्ता एवं पदाधिकारी मौजूद थे जिसमें समाज की मांग थी की यदि रजवार समाज को
” अजजा में शामिल किया तो भाजपा को देंगे वोट, नहीं तो कांग्रेस का करेंगे प्रचार जो
की नमदगिरी में आयोजित प्रांतीय बैठक में लिया गया निर्णय
था l वही समाज ने सर्वसम्मति से
प्रस्ताव पारित किया था कि प्रदेश सरकार द्वारा रजवार जाति को अजजा वर्ग में शामिल करने के लिए भेजे गए प्रस्ताव
को यदि केंद्र सरकार मंजूरी नहीं देती है तो आगामी विधानसभा चुनाव में पूरा समाज चाहे वह किसी भी दल का हो वह कांग्रेस को ही वोट देगा,लेकिन यदि केंद्र उनकी मांग को पूरा करते हुए रजवार जाति को अजजा
वर्ग में शामिल करने की मंजूरी देती है तो समाज के सभी लोग भाजपा को वोट करेंगे l जहाँ मजे की बात यह भी है की उस सयुक्त मीटिंग में श्रीमती लक्ष्मी रजवाड़े भी मौजूद थी l
और अब ज़ब भाजपा के द्वारा बिना रजवार समाज के मांगो को पूरा किये उनकी समाज के ही श्रीमती लक्ष्मी रजवाड़े को टिकट देकर विधानसभा में उतारा गया तो विरोध के स्वर तेज होने लगे


वही भटगांव क्षेत्र के लोगों का कहना है की भाजपा के द्वारा कांग्रेस को वाक्ओवर दे दिया गया ।वही कुछ लोगों का कहना है की यह भाजपा के द्वारा जल्दबाजी में लिया गया निर्णय है l बहरहाल माहौल जो भी हो अभी भाजपा के दोनों विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्त्ताओ और वोटरों में अच्छा खासा माहौल गर्म है और कयास यह लगाया जा रहा है की इस बार प्रतापपुर और भटगांव विधानसभा में कांग्रेस को ज्यादा मसक्कत नहीं करनी पड़ेगी l भाजपा ने खुद वाक्ओवर दें दिया है l अगर सूत्रों की माने तो अभी बगावत और प्रदर्शन बढ़ने के काफ़ी आसार दिखाई दें रहे है l
वही आपको बताते चले की सरगुजा संभाग सहित कोरबा जिले के
रजवार समाज के लोग शामिल हुए नमदगिरी धर्मशाला सूरजपुर में प्रांतीय रजवार समाज की बैठक में रजवार
जाति को अनुसूचित जनजाति की सूची में सम्मिलित करने पर विषय विचार विमर्श किया गया। बैठक में जिला सरगुजा सूरजपुर, कोरिया एवं कोरबा के प्रमुख सामाजिक पदाधिकारियों सहित भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस पार्टी, आम आदमी पार्टी एवं बसपा के प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में जानकारी दी गई थी, रजवार जाति कोअनुसूचित जनजाति की सूची में सम्मिलित करने का
प्रस्ताव समस्त कार्रवाई पूर्ण कर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा अग्रिम कार्रवाई बैठक में उपस्थित रजवार समाज के लोगो द्वारा भारत सरकार के जनजाति कार्य मंत्रालय को प्रेषित किया गया है, जो कि रजिस्टार जनरल आफ इंडिया के समक्ष विगत एक वर्ष से विचारार्थ है। कोई कार्रवाई नहीं होने से रजवार जाति में असंतोष व्याप्त है।

बैठक में पारित प्रस्ताव में उल्लेखित किया गया है कि रजवार जाति छत्तीसगढ़ प्रदेश के आठ विधान सभा क्षेत्र भटगांव,प्रेमनगर, बैकुण्ठपुर अम्बिकापुर,लुडा, सोनहत मनेन्द्रगढ़ एवं में बहुलता में निवासरत हैं रजवार जाति के सदस्य विभिन्न राजनैतिक दलों के कार्यकर्ता भी है। इस जाति का
अपना सामाजिक संगठन है जो चार स्तर पर कार्य करती है। रजवार जाति को अजजा की सूची में शामिल कराने
हेतु प्रत्येक सदस्य रजवार समाज के आठों विधानसभा में समाज प्रचार करने आएगा सामने बैठक में समाज के पदाधिकारियों ने कहा कि रजवार जाति को भारत सरकार यदि छत्तीसगढ़ विधान सभा चुनाव 2023 से पूर्व अजजा वर्ग में शामिल करती है, तो सम्पूर्ण रजवार जाति समाज विधान सभा चुनाव में संभाग के आठों विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के लिए दस-दस वाहनों की व्यवस्था कर उसके पक्ष में प्रचार करेंगे। यदि ऐसा नहीं हुआ तो कांग्रेस को आठो विधानसभा क्षेत्र में जीत दिलाने हर संभव प्रयास करेंगे।
इसमें रजवार जाति का प्रत्येक सदस्य पूर्ण रूप से रजवार जाति सामाजिक संगठन के साथ है, किन्तु रजवार समाज का कोई भी सदस्य अथवा रजवार समाज के विभिन्न राजनैतिक दलों के पदाधिकारी या कार्यकर्ता विधान सभा चुनाव में सामाजिक संगठन के निर्देशों के विरूद्ध जाएंगे तो
उनके विरद्ध कठोर सामाजिक दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी। सामाजिक संगठन के साथ है, चाहे वह किसी भी राजनैतिक दल का कार्यकर्ता या पदाधिकारी हो। रजवार
जाति को अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल कराने रजवार जाति के सामाजिक संगठन के आदेश का
परिपालन करते हुए प्रत्येक व्यक्ति अपने राजनैतिक दल का परित्याग करने हेतु सहर्ष तैयार है। बैठक में
पारित प्रस्ताव में सूरजपुर जिला रजवार समाज के अध्यक्ष अरुण राजवाड़े समेत प्रांतीय रजवार समाज के अध्यक्ष
लखन राम राजवाड़े, सरगुजा जिला अध्यक्ष बालेश्वर राजवाड़े, कोरबा जिला अध्यक्ष कुलवंत राजवाड़े,
कोरिया जिले के उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार राजवाडे ने दस्तखत किए थे

Related Articles

Back to top button