विधायक श्रीमती सकुंतला सिंह पोर्ते ने माथा टेक कर लोकतंत्र के मंदिर को किया प्रणाम
सूरजपु जिले के चर्चित प्रतापपुर विधानसभा से भाजपा श्रीमती सकुंतला सिंह पोर्ते जब पहली बार विधानसभा पहुँची तो उन्होंने लोकतंत्र के मंदिर के सम्मान में विधानसभा प्रवेश द्वार पर फर्श को छूते हुए अपना माथा टेका और प्रणाम किया।
मुख्य द्वार पर पहुंचते ही वहां मौजूद भाजपा के दिग्गज नेताओं ने गुलदस्ता भेंटकर उनका स्वागत किया।गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा में शपथ समारो कार्यक्रम था और यह सत्र आगामी तीन दिवस तक चलेगा। शपथ ग्रहण से पूर्व विधानसभा सचिव ने सभी विधायकों का स्वागत किया। इस अवसर पर नवनिर्वाचित विधायक श्रीमती सकुंतला सिंह पोर्ते ने लोकतंत्र की सराहना करते हुए कहा मुझे बतौर विधायक प्रतापपुर की जनता की सेवा करने का अवसर मिला है।
निर्वाचित होकर जब मैं विधानसभा पहली बार पहुंची तो मैंने
लोकतंत्र के मंदिर के प्रवेश द्वार पर सिर टेक कर आशीर्वाद लिया। और मन में स्कल्प की की पक्कती में आखरी पायदान पर खड़े व्यक्ति तक शासन की योजना को लाभ पहुचाऊ आगे चर्चा के दौरान कहा कि जनता ने मुझे सेवा का एक बड़ा मौका दिया है और मैं लोगों की उम्मीदों पर पूरी तरह खरा उतरूगी और उनका विश्वास क़ायम रखने का पूरा प्रयास करूँगी।
बता दें कि प्रतापपुर विधानसभा की जनता में भी श्रीमती सकुंतला सिंह पोर्ते के विधायक पद पर निर्वाचित होने से छेत्र बहुत हर्ष का माहोल है। छेत्र की जनता का कहना है कि उनके जैसी सहज सरल व योग्य विधायक मिलने से क्षेत्र का विकास तीव्र गति से होगा और क्षेत्र में फैली समस्याएं भी सुलझेंगी।