छत्तीसगढ़मनेन्द्रगढ़

एकेडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल में उत्साह उमंग और हर्ष के साथ मनाया गया 75 वां गणतंत्र दिवस का पर्व, स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की दी प्रस्तुति…

मनेंद्रगढ़। शहर के प्रतिष्ठित विद्यालय एकेडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल एवं बचपन प्ले स्कूल में उत्साह,उमंग और हर्ष के साथ 75 वां गणतंत्र दिवस मनाया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संजीव ताम्रकार, आशीष कक्कड़, प्रशांत अग्रवाल,तोशी अग्रवाल, ज्योति ताम्रकार,आशी कक्कड़ रहे। अतिथियों का स्वागत विद्यालय के हेड ब्वॉय व हेड गर्ल के साथ स्काउट गाइड के विद्यार्थियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता की चित्र के संमुख दीप प्रज्वलित कर एवं माल्यार्पण कर किया गया । तत्पश्चात् अतिथियों द्वारा राष्ट्र ध्वज फहरा गया।

वहीँ स्कुल के बच्चों ने परेड कर तिरंगे को सलामी दी जिसके बाद उपस्थित लोगों ने राष्ट्रिय गीत का गान किया. कार्यक्रम की अगली कड़ी में प्राचार्य द्वारा सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई देकर सभा को सम्बोधित किया गया. अपने उद्बोधन में उन्होंने सभी से आग्रह किया की विद्यार्थियों की शिक्षा के साथ साथ सर्वांगीण विकास पर और कार्य किया जाए जिससे विद्यालय और नई ऊंचाइयों को छू सके . विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई. हिंदी ओलिंमपियाड में पदक विजयताओं को अतिथियों के द्वारा पदक एवं प्रमाणपत्र देकर बच्चों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय पहुंचे सभी लोगों को स्वल्पाहार कराया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं का भरपूर सहयोग रहा। मंच संचालन फातिमा शेख ने किया l विद्यालय के सभी निदेशकों द्वारा सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी गई।

Related Articles

Back to top button