छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री व कांग्रेस नेता अमरजीत भगत के निजी सचिव के आवास पर IT का छापा
छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री व कांग्रेस नेता अमरजीत भगत के अंबिकापुर स्थित घर और निजी सचिव के घर राजपुर में आज सुबह सुबह आयकर विभाग की टीम ने दबिश दी है। इस टीम में छत्तीसगढ़ के साथ मध्यप्रदेश की आयकर टीम भी शामिल है। बताया जा रहा है कि इस टीम के सदस्यों की संख्या 12 से ज्यादा है।
पिछले दिनों अमरीत भगत के ऊपर छत्तीसगढ़ में कोल घोटाला के एक मामले में ED ने अमरजीत भगत के ऊपर FIR दर्ज की थी। ED के अनुसार इस मामले के मुख्य आरोपी सूर्यकांत त्रिपाठी के डायरी में सबसे ऊपर अमरजीत भगत का नाम लिखा हुआ था जिसमें उनके द्वारा कथित तौर से 50 लाख रुपए लिए जाने का जिक्र है। इस मामले में भगत के अलावा भी कई पूर्व विधायकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
अमरजीत भगत पिछले कांग्रेस सरकार में खाद्य मंत्री रहे हैं। उन्हें एक ताकतवर आदिवासी नेता माना जाता है। पिछले विधानसभा चुनाव में अमरजीत भगत अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से बुरी तरह हार गए थे। इसके अलावा प्रदेश में कांग्रेस की सरकार भी चुनाव हारकर सत्ता खो चुकी है।