बलरामपुर।जिला बलरामपुर-रामानुजगंज में उप निर्वाचन 2021 के तहत छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त श्री ठाकुर राम सिंह द्वारा जिले का एक दिवसीय निरीक्षण कार्यक्रम के तहत कल गुरुवार को दौरा कर उप निर्वाचन के सम्बंध में निर्वाचन की तैयारी का जायजा लिया तथा पूर्व आम निर्वाचन(नगरीय एवम त्रिस्तरीय पंचायत) पश्चात प्रमुख दस्तावेज एवम प्रमाण पत्र के रख रखाव की जांच की गई एवम आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गौतम सिंह ने आयुक्त को वर्तमान में जिले में रिक्त पदों के संबंध में जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि जिले में पंच के 35 पद, 2 सरपंच पद ,1 जनपद सदस्य के पद रिक्त हैं। जिसमे उप निर्वाचन हेतु मतदाता सूची तैयार करने का कार्यक्रम प्रारम्भ कर लिया गया है। फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार करने हेतु रजिस्ट्री करण अधिकरी एवम सहायक रजिस्ट्री करण अधिकारी की नियुक्ति पूर्ण कर ली गयी है साथ ही आधार पत्रक तैयार करने वाले कर्मचारी एवं दावा आपत्ति हेतु प्राधिकृत अधिकारी की नियुक्ति पूर्ण कर उन्हें इस संबंध में प्रशिक्षण पूर्ण किया जा चुका है ।
उप निर्वाचन के संबंध में आयुक्त ठाकुर रामसिंह के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।बलरामपुर प्रवास के दौरान आयुक्त श्री ठाकुर राम सिंह के द्वारा जिले के मतदान केंद्र निरीक्षण के दौरान पर्यटन स्थल तातापानी भृमण कर प्राकृतिक सौंदर्य की भी सराहना की।
निरीक्षण के दौरान श्री गौतम सिंह उप जिला निर्वाचन अधिकारी , श्री भरत कौशिक , डिप्टी कलेक्टर ,श्री बी आर खांडे ,तहसीलदार बलरामपुर ,श्री आशीष द्विवेदी सहायक प्रोग्रामर जिला निर्वाचन कार्यालय उपस्थित थे |