अंबिकापुर/
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीतापुर में चिकित्सकों द्वारा शुक्रवार को 9 ग्रामीण पुरुषों का सफल नसबंदी किया गया। नसबन्दी में डॉ अखिलेश भारत सहित सीएचसी के चिकित्सादल शामिल थे।
बताया गया कि पुरूष नसबंदी में उप स्वास्थ्य केंद्र गेरसा अंतर्गत 8 तथा उपस्वास्थ्य केंद्र रायकेरा अंतर्गत एक पुरुष कुल 9 लोगो का सफल नसबंदी किया गया। चिकित्सको ने बताया कि अब ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी नसबंदी के महत्व को समझने लगे है। जागरूकता आने से पुरुष भी नसबंदी कराने आगे आ रहे है। उन्होंने बताया कि पुरूष नसबंदी कराने से किसी प्रकार की कोई शारिक दुर्बलता नही आती है।
उल्लेखनीय है कि आदिवासी बाहुल्य ग्रामीण क्षेत्रो में शिक्षा एवं जागरूकता की कमी के कारण लोग नसबंदी कराने में कतराते है जिससे परिवार बढ़ने के कारण बच्चों की परवरिश में तमाम मुश्किलें आती है। अब शिक्षा एवं जागरूकता का विस्तार होने से महिला एवं पुरूष नसबंदी के लिए आगे आ रहे है।