राजपुर। जनपद पंचायत के सामने भारतीय जनता पार्टी के द्वारा विधानसभा स्तरीय कांग्रेस सरकार के विरुद्ध एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया।
कार्यक्रम में केंद्र सरकार के द्वारा दिए जा रहे प्रत्येक व्यक्ति 5 किलो निःशुल्क चावल को नहीं दिए जाने एवं राज्य सरकार के भ्रष्टाचार को लेकर के एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया।कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष श्रीमती उद्धेशरी पैकरा ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना अंतर्गत केंद्र से प्रत्येक को व्यक्ति 5 किलो चावल निःशुल्क दिया जा रहा है जिसे राज्य की कांग्रेस सरकार अपने तरफ से दिए जाने वाले चावल के स्थान पर दे रही है जिसमें लगभग 1500 करोड़ रुपए का सरकार ने भ्रष्टाचार किया है। राज्य की स्थिति अत्यंत दयनीय है। एक ओर राज्य के कर्मचारियों को पिछले सात-आठ माह से वेतन नहीं मिला है सड़कों की स्थिति बहुत खराब है अपने घोषणापत्र में किए गए एक भी वादे को भूपेश सरकार ने 3 वर्ष में पूरे नहीं किए कांग्रेस की सरकार अपने पार्टी के अंदर मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री पद का खेल, खेल रही है।कांग्रेस आपस में ही लड़ रहे हैं जबकि छत्तीसगढ़ राज्य की जनता से इनका कोई सरोकार नहीं है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार किसानों को 2500 रुपए क्विंटल के हिसाब से धान खरीदी के लिए पैसे का भुगतान कर रहा है। बाकी के पैसे के लिए किसान बैंक का चक्कर लगा लगा कर परेशान हो रही है इस भ्रष्ट वादा खिलाफी सरकार को हमें जड़ से उखाड़ कर फेंकना है एवं गरीबों के हक का चावल को लोगों तक पहुंचाना है एवं दिलाना है।कार्यक्रम पश्चात राज्यपाल के नाम राजपुर तहसीलदार सुरेश राय को ज्ञापन सौपा गया।भाजपा द्वारा सौपे ज्ञापन में मांग किया कि केंद्र द्वारा आवंटित अतिरिक्त चावल दाना- दाना हितग्राहियों तक पहुंचाया जाए, अभी तक जो चावल नहीं दिए गए हैं उसका नगद भुगतान किए जाए, गरीबों का निवाला छीनने वाले इस घोटाले के लिए कांग्रेस प्रदेश की जनता से माफी मांगे एवं इस घोटाले की उच्च स्तरीय जांच निष्पक्ष रुप से की जाए एवं दोषियों को कड़ी सजा मिले।
कार्यक्रम को पूर्व संसदीय सचिव सिद्धनाथ पैकरा रामकिसुन सिंह भाजपा जिला महामंत्री ओमप्रकाश जायसवाल पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा शिवनाथ यादव संजय सिंह प्रवीण अग्रवाल मण्डल अध्यक्ष अनिल दुबे मुन्ना लाल चौधरी दिनेश पैकरा,प्रभु राम शिवनाथ जयसवाल एवं मुकेश गुप्ता सहित अन्य लोगो ने भी संबोधित किया।इस दौरान गौरीशंकर अग्रवाल, पुष्पांचला चौधरी,अनिल तिवारी, विनय भगत, मनोज बंसल, संजय जयसवाल, संतोष पांडे, सत्यनारायण गुप्ता, आशीष केसरी,मुरारी यादव, राजेंद्र सिंह, अनिल गुप्ता, संतोष तिवारी, शुभम सोनी, आर्यन जयसवाल,धरम सिंह, राजेंद्र सिंह, शशिकला भगत राजेश यादव सहित काफी संख्या में भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।