राजपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री द्वारा पंचायत प्रतिनिधियों के मानदेय बढ़ाये जाने पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती प्रभात बेला मरकाम ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया है।
जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 14 चौरा के जिला पंचायत सदस्य श्रीमती प्रभात बेला मरकाम ने जशपुर में मुख्यमंत्री के आगमन पर वर्ष 2020 में जनप्रतिनिधियों के मानदेय बढ़ाये जाने को लेकर ज्ञापन सौपा था।उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की थी कि पंच से लेकर जिला पंचायत के सदस्यों की मानदेय काफी कम है इसके अलावे अपने क्षेत्र में विकास कार्य कराए जाने हेतु मिलने वाला विकास निधि भी काफी कम है जिससे बढ़ाया जाना अति आवश्यक है।उन्होंने जिला पंचायत सदस्य का पच्चीस हजार रुपये प्रतिमाह जनपद सदस्यों का दस हजार रुपए सरपंचों का आठ हजार रुपये एवं पंचो का पांच हजार रुपये मानदेय करने की मांग के साथ ही जनप्रतिनिधियों को मिलने वाली विकास निधि को भी बढ़ाये जाने की मांग की थी।जनपद सदस्य श्रीमती प्रभात बेला मरकाम ने जनप्रतिनिधियों के मानदेय एवं विकाश निधि बढ़ाए जाने पर मुख्यमंत्री भूपेश बधेल को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी।
गौर तलब है कि अभी हाल के दिनों में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पंचायत प्रतिनिधियों के मानदेय पर इजाफा किया है।मुख्यमंत्री ने ग्राम पंचायत के सरपंच का मानदेय 2000 से बढ़ाकर 4000 एवं पंचायत स्तर पर कार्य कराने हेतु 20 लाख से बढ़ाकर 50 लाख किया गया है।वहीँ जिला पंचायत अध्यक्ष को हर साल 15 लाख, उपाध्यक्ष को 10 लाख और सदस्य को 4 लाख रुपए निधि के तौर पर दिए जाएंगे। इसी तरह जनपद के अध्यक्ष को 5 लाख, उपाध्यक्ष को 3 और सदस्य को 2 लाख रुपए मिलेंगे। जिला पंचायत अध्यक्ष को 15 की जगह 25 हजार और उपाध्यक्ष को 10 की जगह 15 हजार रुपए मानदेय मिलेगा। जिला पंचायत सदस्य 6 की जगह अब 10 हजार मानदेय मिलेगा।