बलरामपुर जिले में छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी पंचायत उपनिर्वाचन की समय अनुसूची के परिपालन में जिले के 41 पंच पद ,2 सरपंच पद तथा 02 जनपद सदस्य पद पर उप निर्वाचन की कार्यवाही पूर्ण की जावेगी। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पूर्व आम चुनाव की भांति उप निर्वाचन में ऑनलाइन नॉमिनेशन की व्यवस्था की गई है। सरपंच एवम जनपद सदस्य पद हेतु अभ्यर्थी स्वयं अथवा ऑनलाइन केंद्रों से ऑनलाइन नॉमिनेशन भर सकते हैं। नॉमिनेशन प्रपत्र भरने हेतु अभ्यर्थी छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग की आधिकारिक वेबसाईट
http://cgsec.gov.in@ में जाकर ONNO ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हैं अथवा सीधे http://cgsec.gov.in@ लिंक में जाकर ऑनलाइन नॉमिनेशन पोर्टल पर जा सकते हैं। यह एक ओटीपी आधारित पोर्टल है जिसमे अभ्यर्थी अपने मोबाइल नम्बर से रजिस्ट्रेशन कर सकता है ।अभ्यर्थी को सर्वप्रथम नाम निर्देशन के लिए पंजीयन करना होगा। पंजीयन पश्चात नाम निर्देशन हेतु लॉगिन करना होगा। लॉगिन पश्चात अभ्यर्थी सरपंच अथवा जनपद सदस्य जिसमें वह नॉमिनेशन भरना चाहते हैं, भर सकते हैं। एक अभ्यर्थी एक पद हेतु अधिकतम दो ऑनलाइन आवेदन भर सकता है। अभ्यर्थी को निक्षेप राशि प्राप्ति की रसीद, शपथ पत्र, जाति प्रमाण पत्र यदि लागू हो तो एवं अन्य संबंधित दस्तावेज अपलोड करने होंगे। अभ्यर्थी भरे गए नॉमिनेशन फॉर्म को एडिट भी कर सकते हैं तथा ऑनलाइन नामनिर्देशन फॉर्म भरने के पश्चात अभ्यर्थी को नॉमिनेशन प्रपत्र प्रिंट कर उसमें स्वयं का हस्ताक्षर कर रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करना अनिवार्य है। सभी जनपद पंचायत कार्यालय में नामनिर्देशन प्रपत्र ऑनलाइन भरने हेतु सहायता केंद्र बनाए गए हैं, अभ्यर्थी अपना नाम निर्देशन सहायता केंद्रों से भी ऑनलाइन करवा सकते हैं। ऑनलाइन नाम निर्देशन हेतु दिशा निर्देश एवम प्रक्रिया जिला बलरामपुर की वेबसाइट balrampur.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं।