बलरामपुर लम्बे समय से शासकीय सेवा में रहने के पश्चात् जब कर्मचारी सेवानिवृत्त होता है तो उस अधिकारी-कर्मचारी के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता होती है कि उसे सेवानिवृत्त हित लाभ शीघ्र प्रदान किया जाये। इस आशय से कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार ने 19 से 22 जनवरी तक विशेष पेंशन शिविर आयोजित करने के निर्देश दिये है। आयोजित पेंशन शिविर में संभागीय संयुक्त संचालक कोष, लेखा एवं पेंशन अम्बिकापुर कार्यालय के अधिकारियों का दल पेंशन प्रकरणों का निपटारा करेगा। कई कारणों से पेंशन प्रकरणों में आपत्ति लग जाती है, जिससे सेवा निवृत्त सेवक को सेवा निवृत्ति हित लाभ नहीं मिल पाता है। कलेक्टर के निर्देश पर अब जिला कोषालय बलरामपुर में विशेष शिविर के माध्यम से इन विसंगतियों को दूर किया जायेगा। ताकि समय पर सेवा निवृत्त शासकीय सेवक को लाभ मिल सके।
जिला कोषालय अधिकारी श्री संतोष कुमार सिंह ने सर्व कार्यालय प्रमुखों को लंबित सभी पेंशन प्रकरणों को तैयार कर आयोजित शिविर में प्रस्तुत करने को कहा है। उन्होंने बताया कि पेंशन शिविर में नवीन पेंशन प्रकरणों तथा पुनरीक्षित पेंशन प्रकरणों के साथ कोष, लेखा एवं पेंशन अम्बिकापुर के द्वारा आपत्ति उपरांत वापस किये गये पेंशन प्रकरणों का भी निराकरण किया जायेगा।