न्यूजडेस्क राजपुर- छत्तीसगढ़ में सार्वजनिक कार्यक्रम धरना प्रदर्शन पर सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस के विरोध में भाजपा ने राजपुर में प्रेस वार्ता कर सरकार को 15 दिन का समय दिया है। भाजपा के दिग्गज नेता अनिल सिंह मेजर के नेतृत्व में इस प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें उन्होंने कहा कि पहली बार ऐसा हुआ है कि सरकार से लोगों को सार्वजनिक कार्यक्रम करने व धरना प्रदर्शन के लिए अनुमति लेनी पड़ेगी उन्होंने कहा यह लोगों के मौलिक अधिकारों का हनन है।
कोविड में बात कुछ और थी- प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा नेता अनिल सिंह मेजर ने कहा कोविड-19 के समय बात कुछ और थी क्योंकि वह महामारी का दौर था और उस समय लोगों को एक दूसरे से दूर रहना था ताकि जीवन रक्षा हो सके इसलिए उस समय किसी भी कार्यक्रम को करने से पहले अनुमति लेनी पड़ती थी लेकिन वर्तमान में हालात ठीक है और ऐसे में यह कैसे तय किया जा सकता है कि किसी कार्यक्रम में कितने लोग पहुंचेंगे।
15 दिन में नही बदला फैसला तो भरेंगे जेल- गाइडलाइंस के विरोध में आयोजित प्रेस वार्ता में सामरी के पूर्व विधायक सिद्धनाथ पैकरा भाजपा के वरिष्ठ नेता गौरीशंकर अग्रवाल भाजपा के जिला उपाध्यक्ष मुन्ना लाल चौधरी जिला महामंत्री ओम प्रकाश जयसवाल एवं मंडल अध्यक्ष राजपुर अनिल दुबे मौजूद थे उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि सरकार द्वारा जो गाइडलाइन जारी किया गया है इससे ना सिर्फ जनता के अधिकारों का हनन है बल्कि छत्तीसगढ़ में आपातकाल जैसी स्थिति निर्मित हो गई है उन्होंने कहा कि जनता के हित के लिए भाजपा लगातार लड़ाई लड़ रही है और अगर सरकार ने 15 दिवस के भीतर अपना आदेश वापस नहीं लिया तो भाजपा हर जगह प्रदर्शन करेगी और जेल भरो आंदोलन करेगी।