बलरामपुर कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत् प्राकृतिक आपदा-दुर्घटनाओं से पीड़ित 18 परिवारों को 72 लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
तहसील राजपुर के ग्राम दुप्पी निवासी दुर्जन आत्मज बेतरू की मृत्यु मधुमक्खी काटने के कारण, ग्राम सिगमा निवासी अनिरूद्ध आत्मज राजकुमार की मृत्यु तालाब में डूबने के कारण, तहसील वाड्रफनगर ग्राम परसडीहा आयुष पटेल आत्मज आशिष कुमार पटेल तथा रूद्र पटेल आत्मज अवध कुमार पटेल की मृत्यु तालाब में डूबने के कारण, ग्राम रघुनाथनगर निवासी अकेश कुमार आत्मज विशुन दयाल की मृत्यु आकाशीय बिजली गिरने के कारण, तहसील रामानुजगंज के ग्राम भाला निवासी सनत पोया आत्मज रतन पोया की मृत्यु नदी में डूबने के कारण, ग्राम विजयनगर निवासी श्री मदन सिंह आत्मज सोहर सिंह की मृत्यु आकाशीय बिजली गिरने के कारण, ग्राम चंदनपुर निवासी रविन्द्र पोर्ते आत्मज रामप्रभु पोर्ते कुएं में डूबने के कारण, पुरूषोत्तमपुर निवासी सुषमा आत्मज दिनेश राम की मृत्यु जहरीले सर्प काटने के कारण, ग्राम गम्हरिया निवासी तमन्ना खातुन आत्मज मैनुद्दीन अंसारी की मृत्यु जहरीले सर्प काटने के कारण हुई थी। तहसील रामचन्द्रपुर के ग्राम डिण्डो निवासी शंकर कुमार आत्मज दिनेश रोहीदास की मृत्यु नदी में डूबने के कारण, ग्राम डाटम निवासी रामकेवल आत्मज स्व घुरबिगन कोड़ाकू की मृत्यु कुर्शानाला में गिरकर पानी में डुबने के कारण, ग्राम डुगरू निवासी सूर्यप्रकाश आत्मज रामचरण गोंड़ एवं मिना यादव आत्मज प्रेमचन्द यादव की मृत्यु जहरीले सर्प काटने के कारण, ग्राम तालकेश्वरपुर निवासी अमेरिकन आत्मज बनाससी की मृत्यु आकाशीय बिजली गिरने के कारण, ग्राम तालकेश्वरपुर निवासी किरण मरकाम आत्मज मथुराप्रसाद मरकाम की मृत्यु ढ़ोढ़ी में गिरने के कारण, ग्राम बसेराखुर्द निवासी कामेश्वर सिंह आत्मज रन्नु सिंह की मृत्यु तालाब के पानी में डुबने के कारण तथा सलवाही निवासी झरी आत्मज शिवराम की मृत्यु बांध में डुबने के कारण हुई थी। कलेक्टर द्वारा आरबीसी 6-4 के तहत् उनके निकटतम परिजनों को 4-4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।