बलरामपुररामानुजगंज

साल लकड़ी का अवैध परिवहन कर रहे पिकअप में लोड तीन साल लट्ठों को पिकअप सहित वन विभाग ने पकड़ने में सफलता पाई है.

बलरामपुर जिले के रामानुजगंज वनक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कनकपुर के जंगल से साल लकड़ी का अवैध परिवहन कर रहे पिकअप में लोड तीन साल लट्ठों को पिकअप सहित वन विभाग ने पकड़ने में सफलता पाई है. जब्त साल लट्ठों की कीमत लगभग 60 हजार आंकी गई है. वन विभाग द्वारा वन अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है।

रामानुजगंज वन परिक्षेत्र के रेजर संतोष पाण्डेय को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम कनकपुर के जंगलों से अवैध रूप से इमारती लकड़ी का परिवहन करने की तैयारी की जा रही है. सूचना के बाद तत्काल वन विभाग की टीम इमारती लकड़ियों के अवैध परिवहन रोकने पहुंची. वन विभाग की टीम द्वारा रामचंद्रपुर रोड में कनकपुर जंगल से पिकअप का पीछा किया गया. पीछा करते देख ड्राइवर पिकअप छोड़कर भाग गया.वन विभाग की टीम के द्वारा पिकअप को साल लट्ठों सहित वनपरिक्षेत्र कार्यालय परिसर में लाया गया. वाहन के विरूद्ध भारतीय वन अधिनियम1927की धारा 37ए,52 छत्तीसगढ़ वन उपज व्यापार अधिनियम1969की धरा 5ए छत्तीसगढ़ वन अधिनियम 2001धारा41 के तहत कार्यवाही की जा रही है. इस कार्रवाई में दौरान रेंजर संतोष पाण्डेय के नेतृत्व में वनपाल दयाशंकर सिंह, बनारसी सिंह, प्रदीप कुजुर वनरक्षक पिंटू मालाकार सहित वन अमला सक्रिय रहे।

संतोष पाण्डेय रेंजर रामानुजगंज

Related Articles

Back to top button