कोरिया। भाजपा नेता और पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल अपने प्रवास पर मनेंद्रगढ़ पहुँचे । यहां पहुँचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। अमर अग्रवाल ने भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की एक बैठक भी ली । इस दौरान पत्रकारो से चर्चा करते हुए उन्होंने भाजपा द्वारा भूपेश सरकार के खिलाफ लाये गए अविश्वास प्रस्ताव को लेकर कहा कि प्रस्ताव लाया गया है पर पास नही हो सकेगा लेकिन सभी विषयों को लेकर जनता के बीच जाएंगे। एक सवाल के जवाब में उन्होंने नगरीय निकाय में प्रभारी सीएमओ बनाये जाने पर कहा कि सहायक राजस्व निरीक्षकों को सीएमओ बनाया गया है।
उन्होंने कहा क्षमता व योग्यता के आधार पर सीएमओ नही बनाया गया है जो नगरीय निकाय का विकास नही कर सकते। वही कर्मचारियों की चल रही हड़ताल पर कहा कि छतीसगढ़ में पहली बार पांच दिन की हड़ताल हो रही है । इसके पहले बीजेपी के समय कभी पांच दिन की हड़ताल नही हुई है । उन्होंने सरकार के कर्ज लेने को लेकर बड़ी बात कही और बताया कि साढ़े तीन साल में पचास हजार करोड़ से ज्यादा का कर्ज लिया गया इसमे बोर्ड निगम का कर्जा अलग है । पहले अठ्ठारह साल में पैंतीस हजार करोड़ का कर्ज था ।