प्रदेश की पहली विधानसभा में बह रही विकास की बयार, विभिन्न विकास कार्यों हेतु विधायक निधि से 39 लाख मंजूर, क्षेत्र के विकास के लिए हर वक्त तैयार- कमरो…
मनेन्द्रगढ़ (एमसीबी)। सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं विधायक गुलाब कमरो की अनुशंसा पर प्राथमिकता के आधार पर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में विकास कार्यो हेतु विधायक निधि से 39 लाख रूपए की प्रशासकीय मंजूरी प्रदान की गई है। स्वीकृत राशि से ग्राम पंचायत चनवारीडांड़ के गौटिया पारा में सांस्कृतिक शेड निर्माण एवं पेवर ब्लाक कार्य हेतु 4 लाख रूपए स्वीकृत किए गए हैं। इसी प्रकार ग्राम पंचायत घाघरा (फुलझर) के सरईहाटोला वार्ड क्र. 5, ग्राम पंचायत केंवती (श्रीरामपुर) में दुर्गा पंडाल के पास, ग्राम पंचायत सोनहरी (पढ़ेवा) अंतर्गत जनपद सदस्य पारा, ग्राम पंचायत शंकरगढ़-चौरा,ग्राम पंचायत भरतपुर में बृजलाल पंच के घर के पास, ग्राम पंचायत पिपरिया में देवालय के पास,ग्राम पंचायत तिलोखन में अटल चौक हनुमान मंदिर के पास, ग्राम पंचायत बिरौरीडांड़ में एवं ग्राम पंचायत उजियारपुर में दुर्गा पंडाल के पास क्रमश: डेढ़-डेढ़ लाख की लागत से सांस्कृतिक शेड निर्माण किए जाएंगे। इसी क्रम में ग्राम पंचायत मनवारी में दुर्गा पंडाल के पास एवं ग्राम पंचायत महाराजपुर के दर्रीटोला में भी सांस्कृतिक शेड निर्माण हेतु 2-2 लाख रूपए स्वीकृत किए गए हैं। ग्राम पंचायत केल्हारी के शासकीय उमा विद्यालय में डेढ़ लाख की लागत से शेड व चबूतरा निर्माण, ग्राम पंचायत सेमरा में मंदिर के पास डेढ़ लाख की लागत से रेलिंग एवं टाइल्स फिटिंग कार्य, ग्राम पंचायत साल्ही में मंदिर के पास 5 लाख की लागत से सांस्कृतिक शेड निर्माण तथा बैकुण्ठपुर (केनापारा) स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में 9 लाख 1 हजार 440 रूपए की लागत से 500 एलपीएच क्षमता के 5 नग सौर गर्म जल सयंत्र स्थापित किए जाएंगे। विधायक कमरो ने कहा कि परम्परा, संस्कृति और अस्मिता की मजबूत बुनियाद से प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए मुखिया से जो मांगा उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया, नतीजतन प्रदेश की पहली विधानसभा भरतपुर-सोनहत विकास की बयार बह रही है। उन्होंने कहा कि अभी भी विकास की असीम संभावनाएं हैं, आने वाले समय में क्षेत्र का कोई कोना विकास से अछूता नहीं रहेगा।