शादी में निकला लाठी-डंडा और फरसा, दूल्हा-दुल्हन भाग के पहुंचे थाना,थाना में लटका मिला ताला…
मनेंद्रगढ़। एमसीबी जिले के झगराखंड थानांतर्गत ग्राम पंचायत बंजी में एक शादी में जब लाठी-डंडा और फरसा निकला तो दूल्हा-दुल्हन थाना पहुंचे. थाना पहुँचने के बाद दूल्हा-दुल्हन को थाने में ताला लटका मिला. काफी देर तक खटखटाते रहे मगर ताला नहीं खुला। जो की झगराखंड पुलिस की घोर लापरवाही सामने आई है जिसमें जिम्मेदार पुलिस बल की कमी बताकर बचने का प्रयास कर रहे हैं। मटियारीऔरा निवासी दूल्हा प्रकाश कुर्रे का भाई शिवमूरत सिंह कुर्रे ने बताया कि 4 साल पहले उसका छोटा भाई प्रकाश पड़ोस में रहने वाली युवती से कोर्ट मैरिज कर पत्नी सहित महाराष्ट्र में रहकर वहीं कामकाज कर रहा था। 4 साल बाद उसके घर लौटने पर समाज और रिश्तेदारों ने उन्हें सामाजिक रीति-रिवाज से शादी करने के लिए कहा। जिस पर शादी की तारीख 22 अप्रैल तय की गई। उसने बताया कि लड़की पक्ष के लोग पड़ोस में ही रहते हैं जिससे उनके द्वारा वैवाहिक कार्यक्रम में बाधा पहुंचाने की आशंका थी, इसलिए एक दिन पहले ही उनके द्वारा झगराखंड थाने में लिखित में सूचना दी गई थी। किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना होने पर सूचना देने के लिए थाने से उन्हें स्टाफ का मोबाइल नंबर दिया गया था।